MCQ Questions for Class 10 Hindi Kritika Chapter 4 एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा! with Answers

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Kritika Chapter 4 एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा! with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the जॉर्ज पंचम की नाक Class 10 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा! objective questions.

एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा! Class 10 MCQs Questions with Answers

Practicing the Class 10 Hindi Kritika Chapter 4 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा! Class 10 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 10 Hindi एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा! MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
टुन्नू ने कजरी दंगल में किसकी ओर से भाग लिया?
(a) खोजवां बाजार वालों की
(b) पलटन बाजार वालो की ओर से
(c) लालबाग वालों की ओर से
(d) बजरहीड़ा वालों की ओर से

Answer

Answer: (b) बजरहीड़ा वालो की ओर से।


Question 2.
दुक्कड़ किसे कहते है?
(a) शहनाई के साथ बजाए जाने वाले तबले जैसे बाजे को
(b) रामढोल को
(c) मोर बीन को
(d) तम्बूरे को

Answer

Answer: (d) शहनाई के साथ बजाए जाने वाले तबले जैसे बाजे को।


Question 3.
दुलारी ने टुन्नू से मिली साड़ी को सब कपड़ो से नीचे दबाकर क्यों रखा?
(a) वह उस साड़ी को किसी को दिखाना नहीं चाहती थी
(b) वह उसे सहेजकर रखना चाहती थी।
(c) वह उसकी दी साड़ी से नफरत करती थी
(d) वह उसको वापस करना चाहती थी

Answer

Answer: (a) वह उसे सहेजकर रखना चाहती थी।


Question 4.
टुन्नू के प्रति दुलारी का उपेक्षा भाव कैसा था ?
(a) स्वाभाविक
(b) उम्र के अनुसार
(c) कृत्रिम
(d) कटूता भरा

Answer

Answer: (c) कृत्रिम।


Question 5.
दुलारी किस सत्यता का सामना नहीं करना चाहती थी ?
(a) कि उसके मन में टुन्नू के प्रति प्यार है
(b) कि टुन्नू उसको चाहता था
(c) कि टुन्नू उससे अच्छा गायक है
(d) कि टुन्नू एक होनहार युवक है

Answer

Answer: (a) कि उसके मन में टुन्नू प्रति प्यार है।


Question 6.
दुलारी ने कहाँ की बुनी हुई साड़ियाँ विदेशी कपड़ो की होली जलाने के लिए दी?
(a) बनारस को
(b) लंका की
(c) मैं इंडियन हूँ
(d) मैनचेस्टर तथा लंका शायर की

Answer

Answer: (d) मैनचेस्टर तथा लंका शायर की
मैनचेस्टर व लंका शायर की।


Question 7.
दुलारी द्वारा धोतियाँ नीचे डालने पर अली सगीर ने क्या किया ?
(a) अली सगीर ने दुलारी की शिकायत अंग्रेज अफसर से की
(b) अली सगीर ने दुलारी के घर का नंबर मन ही मन नोट कर लिया
(c) अली सगीर ने दुलारी से ऐसा करने से मना किया
(d) अली सगीर दुलारी को थाने-चलते के लिए कहने लगा

Answer

Answer: (b) अली सगीर ने दुलारी के घर का नंबर मन ही मन नोट कर लिया।


Question 8.
अली सगीर कौन था ?
(a) दुलारी का चाहने वाला
(b) एक ठेकेदार
(c) खुफिया पुलिस का रिपोर्टर
(d) पुलिस का अधिकारी कारणा

Answer

Answer: (c) खुफिया पुलिस का रिपोर्टर।


Question 9.
पुलिस वाले टुन्नू को कहाँ लेकर गए?
(a) थाने में
(b) अस्पताल में
(c) टुन्नू के घर
(d) टुन्नू मर गया था उन्होने उसे वरुणा नदी में प्रवाहित कर दिया

Answer

Answer: (d) टुन्नू मर गया था उन्होने उसे वरुणा नदी में प्रवाहित कर दिया
वरूणा नदी में प्रवाहित करने।


Question 10.
अली सगीर ने दुलारी का नंबर किस लिए नोट किया ?
(a) ताकि वह उस पर कार्यवाही कर सके
(b) उसे दुलरी के घर जाना था
(c) वह दुलारी का नृत्य देखना चाहता था
(d) दुलारी देश द्रोही थी

Answer

Answer: (a) ताकि वह उस पर कार्रवाई कर सके।


Question 11.
दुलारी क्या काम करती है ?
(a) मेहनत मजदूरी का काम
(b) गाने-बजाने का काम
(c) देश की आज़ादी के लिए प्रेरक का काम
(d) संगीत सिखाने का काम

Answer

Answer: (b) गाने-बजाने का काम।


Question 12.
दुलारी और टुन्नू की भेंट किस स्थान पर हुई थी ?
(a) खोजवाँ बाजार में
(b) पनघट पर
(c) दंगल में
(d) जुलूस के समय

Answer

Answer: (a) खोजवाँ बाजार में
खोजवाँ बाजार में आयोजित कजरी दंगल में।


Question 13.
फेंकू सरदार दुलारी के लिए क्या भेंट लाया था ?
(a) श्रृंगार दान
(b) सोने के कँगन
(c) गले का हार
(d) धोतियों का बंडल

Answer

Answer: (d) धोतियों का बंडल
फेंकू सरदार दुलारी के लिए धोतियों का बंडल लाया।


Question 14.
कजली-दंगल प्रतियोगिता का आयोजन क्यों होता होगा ?
(a) मनोरंजन के उद्देश्य से
(b) लोककला के प्रर्दशन के लिए
(c) संस्कृति के पोषण के लिए
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
सभी कथन सत्य हैं।


Question 15.
निम्नलिखित में से कौन-सा गुण दुलारी में नहीं था ?
(a) प्रतिभाशाली
(b) स्वाभिमानिनी
(c) कोमलांगी
(d) सच्ची प्रेमिका

Answer

Answer: (c) कोमलांगी
दुलारी सशकत महिला थीं वह कोमलांगी नहीं थी।


Question 16.
कठोर हृदयी समझी जाने वाली दुलारी टुन्नू की मृत्यु पर विचलित क्यों हो उठी ?
(a) प्रेम अधूरा रह जाने के कारण
(b) पश्चाताप के कारण
(c) अपनी अज्ञानता के कारण
(d) ‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) ‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैं।


Question 17.
‘एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा’ का प्रतीकार्थ बताइए ?
(a) हे राम! इस स्थान पर मेरी नाक का गहना खो गया है
(b) हे राम! इस स्थान में मेरे प्राण प्रिय खो गए
(c) हे राम! मैं अब जीवित रहकर क्या करूँगा
(d) हे राम! अब मेरी रक्षा कौन करेगा

Answer

Answer: (a) हे राम! इस स्थान पर मेरी नाक का गहना खो गया है
हे राम इस स्थान पर मेरी नाक का गहना खो गया


Question 18.
टुन्नू दुलारी के लिए क्या उपहार लाया था ?
(a) कानों के झुमके
(b) गले का हार
(c) गाँधी आश्रम में बनी खादी की धोती
(d) पाँवों की पायल

Answer

Answer: (c) गाँधी आश्रम में बनी खादी की धोती
टुन्नू दुलारी के लिए गाँधी आश्रम में बनी खादी की धोती लाया।


Question 19.
टुन्नू के पिता क्या काम करते थे।
(a) वे एक व्यापारी थे
(b) वे एक किसान थे
(c) वे यजमानी का कार्य करते थे
(d) वे डॉक्टर थे

Answer

Answer: (c) वे यजमानी का कार्य करते थे
यजमानी का कार्य।


Question 20.
टुन्नू ने किसको अपना उस्ताद बनाया?
(a) घौलाहेरु को
(b) भैरो हेला को
(c) भैरोसिंह को
(d) लक्ष्मी चंद को

Answer

Answer: (c) भैरोहेला को।


Question 21.
दुलारी ने कसरत करते हुए धोती कैसे लपेट रखी थी?
(a) गुजराती महिलाओं की तरह
(b) महाराष्ट्रीय महिलाओं की तरह
(c) बंगाली महिलाओं की तरह
(d) बिहारी महिलाओं की तरह

Answer

Answer: (b) महाराष्ट्रीय महिलाओं की तरह।


Question 22.
टुन्नू कहाँ की बनी साड़ी दुलारी के लिए लाया ?
(a) मैनचेस्टर की
(b) बनारस की
(c) गाँधी आश्रम की
(d) अहमदाबाद की

Answer

Answer: (d) गाँधी आश्रम की।


Question 23.
‘पत्थर की देवी तक अपने भक्त द्वारा दी गई भेंट को नहीं ठुकराती यह कथन किसका है ?
(a) दुलारी का
(b) टुन्नू का
(c) फेंकू सरदार का
(d) अली सगीर का

Answer

Answer: (a) टुन्नू का।


Question 24.
दुलारी की टुन्नू से पहली मुलाकात कहाँ हुई थी ?
(a) खोजवाँ बाजार में
(b) सदर बाजार में
(c) एक मेले में
(d) एक कवि सम्मेलन में

Answer

Answer: (a) खोजवाँ बाजार में


Question 25.
‘कजली क्या है’ ?
(a) एक गाय का नाम है
(b) एक पक्षी का नाम है
(c) एक राग का नाम है
(d) एक तरह का लोकगीत है |

Answer

Answer: (d) एक तरह का लोकगीत है |
एक तरह का लोकगीत है जो भादों की तीज़ में गाया जाता है।


Question 26.
टुन्नू दुलारी के लिए खद्दर की धोती क्यों ले गया?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • खद्दर की धोती आजादी के आंदोलन से जुड़ने का प्रतीक थी
  • दुलारी जब विदेशी वस्त्रों की आहुति देगी तब वह खद्दर की धोती पहन लेगी।

Question 27.
टुन्नू तथा दुलारी की भेंट किन परिस्थितयों में हुई ?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • दोनो का परिचय कजरी दंगल में हुआ
  • टुन्नू ने इस प्रतियोगिता में दुलारी को कड़ी टक्कर दी थी।

Question 28.
किस घटना से पता चलता है कि दुलारी के मन में टुन्नू के प्रति प्रेम था ?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • टुन्नू के आसुओ से सनी धोती पर बड़े धब्बो को चूमना
  • कजरी दंगल में टुन्नू के गायन से प्रभावित होना।

Question 29.
स्वाधीनता आंदोलन में दुलारी का क्या योगदान है?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • विदेशी वस्त्रों की होली जलाने के लिए अपनी नई धोतियाँ दे ।

Question 30.
टुन्नू की मृत्यु का दुलारी पर क्या प्रभाव पड़ा ?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • दुलारी ने टुन्नू द्वारा दी गई खद्दर की धोती पहनी
  • उसकी आँखों में आँसू छा गए।

Question 31.
प्रधान संपादक ने अपने सहकर्मी शर्मा जी को क्यों डॉटा?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • उसने टुन्नू से संबधित रिपोर्ट ज्यों की त्यों लिख दी थी
  • अंग्रेज सरकार के खिलाफ उन दिनों लिखना अपने अखबार को बंद करना था।

Question 32.
दुलारी टुन्नू के किस उन्माद पर हँसी?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • टुन्नू मन ही मन दुलारी से प्रेम करता था
  • वह दुलारी के सामने आकर बैठ जाता था
  • वह मनोयोग से दुलारी की बातें सुनता था।

Question 33.
संपादक ने यह क्यों कहा कि रिपोर्ट सच है ; पर छप नहीं सकती?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • सरकार के नाराज होने का डर था
  • अखबार बंद हो सकता था।

Question 34.
फेंकू ने साड़ी न ला सकने की क्या मजबूरी बताई?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • रोजगार मंदा चल रहा है
  • तीज पर बनारसी साड़ी जरूर दिलाएगा।

Question 35.
कठोर हृदय समझी जाने वाली दुलारी का मन टुन्नू की मृत्यु पर विचलित क्यों हो उठा ?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • दुलारी अपना प्रेम प्रकट नहीं कर पाई
  • दुलारी को टुन्नू का अपमान करने का पश्चात्ताप था
  • उनका प्रेम अधुरा रह गया।

We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Kritika Chapter 4 एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा! with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 10 Hindi Kritika एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा! MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

error: Content is protected !!