MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 12 तताँरा-वामीरो कथा with Answers

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 12 तताँरा-वामीरो कथा with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the तताँरा-वामीरो कथा Class 10 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these तताँरा-वामीरो कथाobjective questions.

तताँरा-वामीरो कथा Class 10 MCQs Questions with Answers

Practicing the Class 10 Hindi Sparsh Chapter 12 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of तताँरा-वामीरो कथा Class 10 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 10 Hindi तताँरा-वामीरो कथा MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
तताँरा ने गीत बंद होने पर वामीरो से क्या प्रश्न किया?
(a) तुम कहाँ के रहने वाली हो
(b) तुमने मधुर गाना अधूरा क्यों छोड़ दिया
(c) मैंने तुम्हें पहले कहीं नहीं देखा
(d) तुम यहाँ इस तरह क्यों घूम रही हो

Answer

Answer: (b) तुमने मधुर गाना अधूरा क्यों छोड़ दिया।


Question 2.
वामीरो की कल्पना में तताँरा कैसा युवक था?
(a) अद्भुत साहसी युवक
(b) परिश्रमी युवक
(c) वैभव सम्पन्न युवक
(d) समझदार युवक

Answer

Answer: (a) अद्भुत साहसी युवक।


Question 3.
वामीरो ने तताँरा को भूल जाना ही श्रेयस्कर क्यों समझा?
(a) क्योंकि तताँरा एक ढीठ युवक था
(b) वामीरो को तताँरा का व्यवहार पसंद नहीं आया
(c) तताँरा दिन भर घूमता रहता था
(d) परंपरा के अनुसार किसी दूसरे गाँव के युवक के साथ वामीरों का विवाह नहीं हो सकता था

Answer

Answer: (d) परंपरा के अनुसार किसी दूसरे गाँव के युवक के साथ वामीरों का विवाह नहीं हो सकता था
वहाँ की परंपरा के अनुसार दूसरे गाँव के युवक के साथ उसका विवाह नहीं हो सकता था।


Question 4.
तताँरा के लिए अगला दिन कैसा गुजरा?
(a) आँचरहित
(b) ठंडा
(c) उबाऊ
(d) सभी कथन सत्य हैं |

Answer

Answer: (d) सभी कथन सत्य हैं।


Question 5.
वामीरो कहाँ की रहने वाली थी?
(a) सपाती
(b) लपाती
(c) हरिपाती
(d) पासा

Answer

Answer: (b) लपाती
लपाती की।


Question 6.
विवाह की रीति के अनुसार क्या आवश्यक था?
(a) दोनों का अलग-अलग गोत्र का होना
(b) दोनों का एक ही जाति का होना
(c) दोनों का अलग-अलग गाँव का होना
(d) दोनों का एक गाँव का न होना

Answer

Answer: (d) दोनों का एक ही गाँव का न होना।


Question 7.
पासा गाँव में किस पर्व का आयोजन हुआ?
(a) पशु-पर्व
(b) होली-पर्व
(c) खेल-पर्व
(d) शक्ति प्रदर्शन पर्व

Answer

Answer: (a) पशु-पर्व।


Question 8.
तताँरा की व्याकुल आँखें वामीरो को…थी।
(a) पहचानने में व्यस्त
(b) ढूँढ़ने में व्यस्त
(c) एकटक देखने में व्यस्त
(d) पीछा करने में व्यस्त

Answer

Answer: (b) ढूँढ़ने में व्यस्त थी।


Question 9.
तताँरा की तलवार ने क्या किया?
(a) कार-निकोबार को दो टुकड़ों में विभक्त कर दिया
(b) तताँरा ने तलवार से स्वयं को समाप्त कर लिया
(c) पासा और लपाती गाँव को अलग कर दिया
(d) उसकी तलवार से द्वीप धंस गया

Answer

Answer: (a) कार-निकोबार को दो टुकड़ों में विभक्त कर दिया
उसकी तलवार से कार-निकोबार द्वीप दो टुकड़ों में विभक्त हो गया।


Question 10.
निकोबार के लोग तताँरा को क्यों पसंद करते थे?
(a) उसकी बहादुरी के लिए
(b) उसकी त्याग भावना के लिए
(c) वह सदा दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहता था
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
सभी कथन सत्य हैं।


Question 11.
लिटिल अंदमान कहाँ स्थित है?
(a) भारत के पूर्व में
(b) चैन्नई के पास
(c) अंदमान द्वीप समूह का अंतिम दक्षिणी द्वीप है
(d) पोर्ट ब्लेयर से सटा हुआ

Answer

Answer: (c) अंदमान द्वीप समूह का अंतिम दक्षिणी द्वीप है
लिटिल अंदमान, अंदमान द्वीप समूह का अंतिम दक्षिणी द्वीप है।


Question 12.
निकोबार द्वीप समूह में कौन-सी जनजाति रहती
(a) खासी जनजाति
(b) गारो जनजाति
(c) निकोबारी जनजाति
(d) चामड़ जनजाति

Answer

Answer: (c) निकोबारी जनजाति।


Question 13.
कार-निकोबार और लिटिल अंदमान में कितना अंतर है?
(a) 10 किमी.
(b) 50 कि.मी.
(c) 96 कि.मी.
(d) 105 कि.मी.

Answer

Answer: (c) 96 कि.मी.।


Question 14.
तताँरा की तलवार कैसी थी?
(a) अद्भुत दैवीय शक्ति से युक्त
(b) मजबूत एवं शक्तिशाली
(c) लकड़ी की बनी होने के कारण कमजोर
(d) फौलाद से निर्मित

Answer

Answer: (a) अद्भुत दैवीय शक्ति से युक्त।


Question 15.
दिन भर के अथक् परिणाम के बाद तताँरा टहलने के लिए कहाँ गया?
(a) मैदान में
(b) अंदमान द्वीप पर
(c) पहाड़ों की ओर
(d) समुद्र किनारे

Answer

Answer: (d) समुद्र किनारे।


Question 16.
विचारमग्न तताँरा क्या निहार रहा था?
(a) पक्षियों का उड़ना
(b) समुद्र पर सूर्य की रंग-बिरंगी किरणों को
(c) समुद्र की उठती-गिरती लहरों को
(d) छिपते हुए सूरज को

Answer

Answer: (b) समुद्र पर सूर्य की रंग-बिरंगी किरणों की।


Question 17.
किस चीज़ को सुनकर तताँरा अपनी सुध-बुध ‘ खोने लगा?
(a) मधुर गीत को सुनकर
(b) पक्षियों की चहचहाट को सुनकर
(c) समुद्र पर लहरों की अठखेलियों से उत्पन्न ध्वनि को सुनकर
(d) शीतल हवा की साँय-साँय को सुनकर

Answer

Answer: (a) मधुर गीत को सुनकर।


Question 18.
तताँरा की तंद्रा भंग कैसे हुई?
(a) किसी के पुकारने पर
(b) लहरों के प्रबल वेग के कारण
(c) वर्षा प्रारंभ होने के कारण
(d) अंधकार होने के कारण

Answer

Answer: (b) लहरों के प्रबल वेग के साथ।


Question 19.
युवती कैसा गीत गा रही थी?
(a) हास्य गीत
(b) करुण गीत
(c) शृंगार गीत
(d) देश-भक्ति का गीत

Answer

Answer: (c) शृंगार गीत।


Question 20.
युवती गाना क्यों भूल गई?
(a) तताँरा उसके पास पहुँच गया था
(b) समुद्र की ऊँची लहर उसे भिगो गई थी
(c) उसे घर जाना था
(d) सूर्यास्त हो गया था

Answer

Answer: (b) समुद्र की ऊँची लहर उसे भिगो गई थी
समुद्र की ऊंची लहरें उसे भिगो गईं।


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

सदियों पूर्व, जब लिटिल अंदमान और बार-निकोबार आपस में जुड़े हुए थे तब वहाँ एक सुंदर-सा गाँव था। पास में एक सुंदर और शक्तिशाली युवक रहा करता था। उसका नाम था- तताँरा। निकोबारी उसे बेहद प्रेम करते थे। तताँरा एक नेक और मददगार व्यक्ति था। सदैव दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहता। अपने गाँव वालों को ही नहीं, अपितु समूचे द्वीपवासियों की सेवा करना अपना परम् कर्त्तव्य समझता था। उसके इस त्याग की वजह से वह चर्चित था। सभी उसका आदर करते। वक्त मुसीबत में उसे स्मरण करते और वह भागा-भागा वहाँ पहुँच जाता। दूसरे गाँवों में भी पर्व-त्योहारों के समय उसे विशेष रूप से आमंत्रित किया जाता। उसका व्यक्तित्व तो आकर्षक था ही, साथ ही आत्मीय स्वभाव की वजह से लोग उसके करीब रहना चाहते। पारंपरिक पोशाक के साथ वह अपनी कमर में सदैव एक लकड़ी की तलवार बाँधे रहता। लोगों का मत था, बावजूद लकड़ी की होने पर, ‘! उस तलवार में अद्भुत दैवीय शक्ति थी। तताँरा अपनी तलवार को कभी अलग न होने देता। उसका दूसरों के सामने उपयोग भी न करता। किंतु उसके चर्चित साहसिक कारनामों के कारण लोग-बाग तलवार में अद्भुत शक्ति का होना मानते थे। तताँरा की तलवार एक विलक्षण रहस्य थी।

Question 1.
इस गद्यांश में किस द्वीप की बात की गई है?
(a) दमन द्वीप
(b) लिटिल अंडमान
(c) निकोबार
(d) लिटिल अंदमान और कार-निकोबार दोनों की

Answer

Answer: (d) लिटिल अंदमान और कार-निकोबार दोनों की
लिटिल अंदमान और कार-निकोबार द्वीप की।


Question 2.
तताँरा कैसा व्यक्ति था?
(a) बेसहारा
(b) लापरवाह
(c) नेक और मददगार
(d) शर्मीला

Answer

Answer: (c) नेक और ईमानदार।


Question 3.
तताँरा किस कारण से चर्चित था?
(a) अपने त्याग के कारण
(b) अपनी सहजता के कारण
(c) अपनी सुंदरता के कारण
(d) अपने वैभव के कारण

Answer

Answer: (a) अपने त्याग के कारण।


Question 4.
तताँरा की तलवार कैसी थी?
(a) फौलाद की
(b) सोने की
(c) लकड़ी की
(d) चाँदी की

Answer

Answer: (c) लकड़ी की।


Question 5.
लोगों की निगाह में तताँरा की तलवार
(a) बहुत शक्तिशाली थी
(b) विलक्षण रहस्यमयी थी
(c) बड़ी सुंदर थी
(d) बेशकीमती थी

Answer

Answer: (b) विलक्षण रहस्यमयी थी।


(2)

एक शाम तताँरा दिनभर के अथक परिश्रम के बाद समुद्र किनारे टहलने निकल पड़ा। सूरज समुद्र से लगे क्षितिज तले डूबने को था। समुद्र से ठंडी बयारें आ रही थीं। पक्षियों की सायंकालीन चहचहाहटें शनैः शनैः क्षीण होने को थीं। उसका मन शांत था। विचारमग्न तताँरा समुद्री बालू पर बैठकर सूरज की अंतिम रंग-बिरंगी किरणों को समुद्र पर निहारने लगा। तभी कहीं पास से उसे मधुर गीत गूंजता सुनाई दिया। गीत मानो बहता हुआ उसकी तरफ़ आ रहा हो। बीच-बीच में लहरों का संगीत सुनाई देता। गायन इतना प्रभावी था कि वह अपनी सुध-बुध खोने लगा। लहरों के एक प्रबल वेग ने उसकी तंद्रा भंग की। चैतन्य होते ही वह उधर बढ़ने को विवश हो उठा जिधर से अब भी गीत के स्वर बह रहे थे। वह विकल-सा उस तरफ़ बढ़ता गया। अंततः उसकी नज़र एक युवती पर पड़ी जो ढलती हुई शाम के सौंदर्य में बेसुध, एकटक समुद्र की देह पर डूबते आकर्षक रंगों को निहारते हुए गा रही थी। यह एक शृंगार गीत था।

उसे ज्ञात ही न हो सका कि अजनबी युवक उसे निःशब्द ताके जा रहा है। एकाएक एक ऊँची लहर उठी और उसे भिगो गई। वह हड़बड़ाहट में गाना भूल गई। इसके पहले कि वह सामान्य हो पाती, उसने अपने कानों में गूंजती गंभीर आकर्षक आवाज़ सुनी।

Question 1.
तताँरा समुद्र किनारे क्यों गया?

Answer

Answer:

  • दिनभर की थकान के बाद टहलने के लिए।

Question 2.
समुद्र किनारे का वातावरण कैसा था?

Answer

Answer:
संकेतः

  • सूर्यास्त होने वाला था।
  • ठंडी-ठंडी हवा चल रही थी।
  • पक्षियों की चहचहाट मंत्र-मुग्ध कर देने वाली थी।

Question 3.
तताँरा को अचानक क्या सुनाई पड़ा ? तताँरा की उस पर क्या प्रतिक्रिया हुई?

Answer

Answer:
संकेतः

  • तताँरा को अचानक मधुर गीत के बोल सुनाई पड़े।
  • गायन के प्रभाव से वह अपनी सुध-बुध खोने लगा।
  • ऐसा लगता था मानो गीत उसकी ओर बहता हुआ आ रहा हो।

Question 4.
तताँरा की तंद्रा किस प्रकार टूटी ? तब उसने क्या किया ?

Answer

Answer:
संकेतः

  • लहरों के प्रबल वेग से तताँरा की तंद्रा टूटी।
  • वह उधर ही बढ़ा जिधर गीत के बोल सुनाई पड़ रहे थे।

Question 5.
वामीरो का गायन क्यों बंद हो गया?

Answer

Answer:
संकेतः

  • समुद्र की लहरें वामीरो को भिगो गई थीं।
  • हडबड़ाहट में वह गाना भूल गई।

(3)

वामीरो घर पहुँचकर भीतर ही भीतर कुछ बेचैनी महसूस करने लगी। उसके भीतर तताँरा से मुक्त होने की एक झूठी छटपटाहट थी। एक झल्लाहट से उसने दरवाजा बंद किया और मन को किसी और दिशा में ले जाने का प्रयास किया। बार-बार तताँरा का याचना भरा चेहरा उसकी आँखों में तैर जाता। उसने तताँरा के बारे में कई कहानियाँ सुन रखी थीं। उसकी कल्पना में वह एक अद्भुत साहसी युवक था। किंतु वही तताँरा उसके सम्मुख एक अलग रूप में आया। सुंदर, बलिष्ठ किंतु बेहद शांत, सभ्य और भोला। उसका व्यक्तित्व कदाचित वैसा ही था; जैसा वह अपने जीवन-साथी के बारे में सोचती रही थी। किंतु एक-दूसरे गाँव के युवक के साथ यह संबंध परंपरा के विरुद्ध था। अतएव उसने उसे भूल जाना ही श्रेयस्कर समझा। किंतु यह असंभव जान पड़ा। तताँरा बार-बार उसकी आँखों के सामने था। निर्निमेष याचक की तरह प्रतीक्षा में डूबा हुआ।

Question 1.
पाठ एवं लेखक का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
संकेतः

  • पाठ : तताँरा-वामीरो कथा।
  • लेखक : लीलाधर मंडलोई।

Question 2.
घर पहुँचकर वामीरो की कैसी दशा हुई?

Answer

Answer:
संकेतः

  • वह बेचैनी महसूस कर रही थी।
  • तताँरा को मन से निकालने की झूठी छटपटाहट उसमें थी।
  • उसकी आँखों के सामने तताँरा का याचना भरा चेहरा तैर रहा था।

Question 3.
वामीरो की कल्पना में तताँरा कैसा युवक था?

Answer

Answer:
संकेतः

  • एक अद्भुत और साहसी युवक।

Question 4.
अब वामीरो के सामने तताँरा की कैसी छवि प्रस्तुत हो गई थी?

Answer

Answer:
संकेतः

  • बेहद शांत, सभ्य एवं भोलापन लिये हुए।
  • कुछ-कुछ ऐसी जैसी कि वह अपने जीवन साथी के बारे में सोचती थी।

Question 5.
वामीरो ने तताँरा को भूल जाना क्यों श्रेयस्कर समझा?

Answer

Answer:
संकेतः

  • तताँरा-वामीरो अलग-अलग गाँव के थे।
  • परंपरा के अनुसार दोनों का एक ही गाँव का होना आवश्यक था; तभी वे विवाह-बंधन में बँध सकते थे।

(4)

किसी तरह आँचरहित एक ठंडा और उबाऊ दिन गुंजरने लगा। शाम की प्रतीक्षा थी। तताँरा के लिए मानो पूरे जीवन की अकेली प्रतीक्षा थी। उसके गंभीर और शांत जीवन में ऐसा पहली बार हुआ था। वह अचंभित था, साथ ही रोमांचित भी। दिन ढलने के काफी पहले वह लपाती की उस समुद्री चट्टान पर पहुँच गया। वामीरो की प्रतीक्षा में एक-एक पल पहाड़ की तरह भारी था। उसके भीतर एक आशंका भी दौड़ रही थी। अगर वामीरो न आई तो? वह कुछ निर्णय नहीं कर पा रहा था। सिर्फ प्रतीक्षारत था। बस आस की एक किरण थी जो समुद्र की देह. पर डूबती किरणों की तरह कभी, भी डूब सकती थी। वह बार-बार लपाती के रास्ते पर नज़रें दौड़ाता। सहसा नारियल के झुरमुटों में उसे एक आकृति कुछ साफ़ हुई… कुछ और… कुछ और। उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। सचमुच वह वामीरो थी। लगा जैसे वह घबराहट में थी। वह अपने को छुपाते हुए बढ़ रही थी। बीच-बीच में इधर-उधर दृष्टि दौड़ाना न भूलती। फिर तेज़ कदमों से चलती हुई तताँरा के सामने आकर ठिठक गई। दोनों शब्दहीन थे। कुछ था जो दोनों के भीतर बह रहा था। एकटक निहारते हुए वे जाने कब तक खड़े रहे। सूरज समुद्र की लहरों में कहीं खो गया था। अँधेरा बढ़ रहा था। अचानक वामीरो कुछ सचेत हुई और घर की तरफ़ दौड़ पड़ी।

Question 1.
शाम की प्रतीक्षा में तताँरा का दिन कैसा रहा?

Answer

Answer:
संकेत:

  • आँच रहित, ठंडा और उबाऊ दिन।
  • उसको लगा कि यह पूरे जीवन की प्रतीक्षा है।
  • दिन ढलने से काफी पहले ही वह समुद्री चट्टान पर पहुँच गया।

Question 2.
तताँरा के भीतर कौन-सी आशंका जन्म ले रही थी?

Answer

Answer:
संकेतः

  • अगर वामीरो नहीं आई।
  • वह निर्णय नहीं कर पा रहा था कि क्या करूँ।

Question 3.
कब तताँरा की खुशी का ठिकाना न रहा?

Answer

Answer:
संकेतः

  • जब झुरमुट से एक आकृति प्रकट हुई।
  • वह वामीरो थी।

Question 4.
तताँरा और वामीरो एक-दूसरे से कुछ भी क्यों नहीं कह पाए ?

Answer

Answer:
संकेतः

  • दोनों के अंदर कुछ बह रहा था
  • दोनों चेतना-शून्य हो गए थे।

Question 5.
सचेत होने पर वामीरो ने क्या किया?

Answer

Answer:
संकेत:

  • सचेत होकर वामीरो घर की ओर दौड़ पड़ी।

(5)

कुछ समय बाद पासा गाँव में ‘पशु-पर्व’ का आयोजन हुआ। पशु-पर्व में हष्ट-पुष्ट पशुओं के प्रदर्शन के अतिरिक्त पशुओं से युवकों की शक्ति परीक्षा प्रतियोगिता भी होती है। वर्ष में एक बार सभी गाँव के लोग हिस्सा लेते हैं। बाद में नृत्य-संगीत और भोजन का भी आयोजन होता है। शाम से सभी लोग पासा में एकत्रित होने लगे। धीरे-धीरे विभिन्न कार्यक्रम शुरू हुए। तताँरा का मन इन कार्यक्रमों में तनिक न था। उसकी व्याकुल आँखें वामीरो को ढूँढने में व्यस्त थीं। नारियल के झुंड के एक पेड़ के पीछे से उसे जैसे कोई झाँकता दिखा। उसने थोड़ा और करीब जाकर पहचानने की चेष्टा की। वह वामीरो थी जो भयवश सामने आने से झिझक रही थी। उसकी आँखें तरल थीं। होंठ काँप रहे थे। तताँरा को देखते ही फूटकर रोने लगी। तताँरा विह्वल हुआ। उससे कुछ बोलते ही नहीं बन रहा था। रोने की आवाज़ लगातार ऊँची होती जा रही थी। तताँरा किंकर्तव्यविमूढ़ था। वामीरो के रुदन स्वरों को सुनकर उसकी माँ वहीं पहुँची और दोनों को देखकर आग-बबूला हो उठी। सारे गाँव वालों की उपस्थिति में यह दृश्य उसे अपमानजनक लगा। इस बीच गाँव के कुछ लोग भी वहाँ पहुँच गए। वामीरो की माँ क्रोध में उफन उठी। उसने तताँरा को तरह-तरह से अपमानित किया।

Question 1.
गाँव में किस पर्व का आयोजन हुआ? उसकी क्या – विशेषता थी?

Answer

Answer:
संकेतः

  • गाँव में पशु-पर्व का आयोजन हुआ।
  • इस अवसर पर युवकों की शक्ति प्रदर्शन प्रतियोगिता होती थी।
  • नृत्य और भोजन का भी आयोजन होता था।

Question 2.
तताँरा इस अवसर पर क्या कर रहा था?

Answer

Answer:
संकेतः

  • तताँरा वामीरो को तलाश कर रहा था।
  • उसका मन इस समारोह में नहीं लग रहा |

Question 3.
वामीरो तताँरा के सामने आने से क्यों झिझक रही थी?

Answer

Answer:
संकेतः

  • उसे भय लग रहा था कि कोई देख न ले।
  • उसकी आँखें तरल थीं और होंठ काँप रहे

Question 4.
तताँरा किंकर्तव्यविमूढ़ क्यों था?

Answer

Answer:
संकेतः

  • उसको भी किसी के देख लेने का डर था।
  • वह चाहते हुए भी उसे चुप नहीं करा सकता था।

Question 5.
वामीरो की माँ ने तताँरा के साथ कैसा व्यवहार किया?

Answer

Answer:
संकेतः

  • वामीरो की माँ ने तताँरा को बुरा-भला कहा।
  • उसने तताँरा को तरह-तरह से अपमानित किया।

(6)

गाँव के लोग भी तताँरा के विरोध में आवाजें उठाने लगे। यह तताँरा के लिए असहनीय था। वामीरो अब भी रोए जा रही थी। तताँरा भी गुस्से से भर उठा। उसे जहाँ विवाह की निषेध परंपरा पर क्षोभ था, वहीं अपनी असहायता पर खीझ। वामीरो का दुख उसे और गहरा कर रहा था। उसे मालूम न था कि क्या कदम उठाना चाहिए? अनायास उसका हाथ तलवार की मूठ पर जा टिका। क्रोध में उसने तलवार निकाली और कुछ विचार करता रहा। क्रोध लगातार अग्नि की तरह बढ़ रहा था। लोग सहम उठे। एक सन्नाटा-सा खिंच गया। जब कोई राह न सूझी तो क्रोध का शमन करने के लिए उसमें शक्ति भर उसे धरती में घोंप दिया और ताकत से उसे खींचने लगा। वह पसीने से नहा उठा। सब घबराए हुए थे। वह तलवार को अपनी तरफ़ खींचते-खींचते दूर तक पहुँच गया। वह हाँफ रहा था। अचानक जहाँ तक लकीर खिंच गई थी, वहाँ एक दरार होने लगी। मानो धरती दो टुकड़ों में बँटने लगी हो। एक गड़गड़ाहट-सी गूंजने लगी और लकीर की सीध में धरती फटती ही जा रही थी। द्वीप के अंतिम सिरे एक तताँरा धरती को मानो क्रोध में काटता जा रहा था। सभी भयाकुल हो उठे। लोगों ने ऐसे दृश्य की कल्पना न की थी, वे सिहर उठे। उधर वामीरो फटती हुई धरती के किनारे चीखती हुई दौड़ रही थी-तताँरा… तताँरा… तताँरा उसकी करुण चीख मानो गड़गड़ाहट में डूब गई।

Question 1.
तताँरा के लिए क्या असहनीय था?

Answer

Answer:
संकेतः

  • वामीरो की माँ द्वारा किया गया अपमान
  • गाँव के लोगों द्वारा अपना विरोध।

Question 2.
तताँरा को किस बात पर क्षोभ था?

Answer

Answer:
संकेतः

  • विवाह की निषेध परंपरा पर।
  • अपनी असहायता पर खीझ।

Question 3.
क्रोध में आकर तताँरा ने क्या किया?

Answer

Answer:
संकेतः

  • तलवार निकाली।
  • शक्ति के साथ तलवार को धरती में घोंप दिया।

Question 4.
तलवार घोंपने का क्या परिणाम हुआ?

Answer

Answer:
संकेतः

  • धरती दो भागों में बँटती चली गई?
  • बीच की दरार चौड़ी होती चली गई।
  • सभी लोग भयाकुल हो उठे।

Question 5.
तताँरा को यह करते देख वामीरो ने क्या किया?

Answer

Answer:
संकेतः

  • वामीरो फटी धरती के किनारे-किनारे चीखती हुई दौड़ने लगी।
  • उसकी करुण चीख गड़गड़ाहट में डूब गई।

विषय-बोध पर आधारित प्रश्न

Question 1.
वामीरो की प्रतीक्षा तताँरा को किस प्रकार व्यथित कर रही थी?

Answer

Answer:
संकेतः

  • वामीरो की प्रतीक्षा करना तताँरा को मुश्किल हो रहा था।
  • उसके भीतर एक आशंका भी थी कि यदि वामीरो न आई तो।

Question 2.
तताँरा के क्रोध का क्या कारण था? क्रोध में आकर उसने क्या किया?

Answer

Answer:
संकेतः

  • विवाह की रीति के अनुसार लड़का-लड़की दोनों का एक ही गाँव का होना आवश्यक था।
  • क्रोध में आकर तताँरा ने अपनी तलवार धरती में घोंप दी।

Question 3.
‘तताँरा-वामीरो कथा’ हमें क्या संदेश देती है?

Answer

Answer:
संकेतः

  • रूढ़ियाँ जब बंधन बन जाएँ तो उनका टूटना ही श्रेयस्कर होता है।
  • लोगों को विकृत – रूढ़ियों के तोड़ने में मदद करनी चाहिए।

Question 4.
तताँरा कैसा युवक था?

Answer

Answer:
संकेतः

  • तताँरा सुंदर और शक्तिशाली युवक था।
  • वह हर किसी की सहायता के लिए तत्पर रहता था।
  • वह किसी को दु:खी देखता तो तुरंत वहाँ पहुँच जाता।

Question 5.
तताँरा-वामीरो की मृत्यु से निकोबार में क्या परिवर्तन आया?

Answer

Answer:
संकेतः

  • निकोबारी दूसरे गाँवों में विवाह संबंध करने लगे।
  • दोनों ओर के लोगों की आँखें खुल गईं।

Question 6.
प्राचीन काल में शक्ति-प्रदर्शन के लिए किस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं?

Answer

Answer:
संकेतः

  • पशु-पर्व का आयोजन होता था।
  • युवकों द्वारा शक्ति-प्रदर्शन किया जाता था।
  • इस अवसर पर खाने-पीने का भी प्रबंध किया जाता था।

Question 7.
वामीरो ने तताँरा को बेरुखी से क्या जबाव दिया?

Answer

Answer:
संकेतः

  • तताँरा बताए कि वह कौन है।
  • वह दूसरे गाँव के युवक के प्रश्न का जबाव देने के लिए बाध्य नहीं है।

Question 8.
निकोबार द्वीप समूह के विभक्त होने के बारे में निकोबारियों का क्या विश्वास है?

Answer

Answer:
संकेतः

  • पहले कार-निकोबार और अंदमान दोनों एक ही द्वीप थे।
  • तताँरा-वामीरो का एक गाँव का न होना उनके विवाह में बाधक रहा।
  • तताँरा की तलवार के द्वारा दोनों द्वीप अलग-अलग हो गए।

We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 12 तताँरा-वामीरो कथा with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 10 Hindi Sparsh तताँरा-वामीरो कथा MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

error: Content is protected !!