MCQ Questions

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 2 मीरा के पद with Answers

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 2 मीरा के पद with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the मीरा के पद Class 10 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these मीरा के पद objective questions.

मीरा के पद Class 10 MCQs Questions with Answers

Practicing the Class 10 Hindi Sparsh Chapter 2 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of मीरा के पद Class 10 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 10 Hindi मीरा के पद MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
मीराबाई वेतन के रूप में क्या पाना चाहती है ?
(a) महलों का सुख
(b) सुंदर वस्त्राभूषण
(c) कृष्ण जी का दर्शन
(d) कृष्ण जी का स्मरण

Answer

Answer: (c) कृष्ण जी का दर्शन।


Question 2.
मीराबाई वेतन से क्या खर्चना चाहती है ?
(a) कृष्ण जी का दर्शन
(b) कृष्ण जी का स्मरण
(c) कृष्ण जी की भक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) कृष्ण जी का स्मरण।


Question 3.
मीराबाई कैसी जागीर पाना चाहती है ?
(a) भाव-भक्ति रूपी जागीर
(b) धन-सम्पत्ति से युक्त जीवन
(c) विशाल महल
(d) पूरा राज्य

Answer

Answer: (a) भाव-भक्ति रूपी जागीर ।


Question 4.
श्रीकृष्ण जी के गले में कैसे फूलों की माला सुशोभित
(a) गेंदे के फूलों की
(b) गुलाब के फूलों की
(c) वैजन्ती के फूलों की
(d) चमेली के फूलों की

Answer

Answer: (c) वैजन्ती के फूलों की।


Question 5.
श्रीकृष्ण जी गाएँ कहाँ चराते हैं ?
(a) मथुरा में
(b) वृंदावन में
(c) द्वारका में
(d) आगरा में

Answer

Answer: (b) वृंदावन में।


Question 6.
मीराबाई महल के बीच में क्या रखना चाहती है ?
(a) दीवार
(b) दरवाजा
(c) रास्ता
(d) झरोखा

Answer

Answer: (d) झरोखा।


Question 7.
मीराबाई अपने सावरिया का दर्शन कैसी साड़ी पहन कर करना चाहती है ?
(a) रेशमी साड़ी
(b) खद्दर की साड़ी
(c) केसरिया रंग की
(d) हरे रंग की

Answer

Answer: (c) केसरिया रंग की ।


Question 8.
मीराबाई कृष्ण के दर्शन किस समय करना चाहती है?
(a) प्रातःकाल
(b) दोपहर
(c) संध्या के समय
(d) आधी रात के समय

Answer

Answer: (d) आधी रात के समय।


Question 9.
मीराबाई ने कृष्ण मिलन के लिए किस स्थान को चुना ?
(a) वृंदावन को
(b) यमुना नदी के किनार को
(c) गंगा नदी के किनारे को
(d) ब्रज को

Answer

Answer: (b) यमुना नदी के किनारे।


Question 10.
‘हिवड़ो घणो अधीराँ’ का क्या अर्थ है ?
(a) हृदय बहुत मजबूत है
(b) हृदय घड़े के समान है
(c) हृदय मिलन के लिए अधीर है
(d) हृदय बहुत पीड़ित है

Answer

Answer: (c) हृदय मिलन के लिए अधीर है।


Question 11.
मीराबाई का जन्म कब और कहाँ हुआ ?
(a) सन् 1503 में, जोधपुर के कुड़की गाँव में
(b) जयपुर में, 1830 में
(c) सन् 1603 में, मेवाड़ में
(d) सन् 1503 में, चित्तौड़गड़ में

Answer

Answer: (a) सन् 1503 में, जोधपुर के कुड़की गाँव में।


Question 12.
मीरा का विवाह कहाँ के राजा के साथ हुआ ?
(a) चित्तौड़ के राजा के साथ
(b) मेवाड़ के राजा के साथ
(c) जयपुर के राजा के साथ
(d) उदयपुर के महाराजा के साथ

Answer

Answer: (b) मेवाड़ के राजा के साथ।


Question 13.
मीरा की भाषा कैसी है ?
(a) ब्रज
(b) अवधी
(c) मराठी
(d) राजस्थानी एवं गुजराती का सम्मिश्रण

Answer

Answer: (d) राजस्थानी एवं गुजराती का सम्मिश्रण।


Question 14.
पहले पद में मीरा किससे विनति कर रही है ?
(a) अपने पति से
(b) श्रीराम से
(c) कृष्ण से
(d) हनुमान से

Answer

Answer: (c) कृष्ण से।


Question 15.
‘चीर’ का क्या अर्थ है ?
(a) काटना
(b) चीरना
(c) वस्त्र
(d) फाड़ना

Answer

Answer: (c) वस्त्र।


Question 16.
श्रीकृष्ण ने नरहरि का रूप क्यों धारण किया ?
(a) अपने भक्त की रक्षा के लिए
(b) जंगल में विचरण करने के लिए
(c) अपने शत्रुओं से बदला लेने के लिए
(d) कंस को मारने के लिए

Answer

Answer: (a) अपने भक्त की रक्षा के लिए।


Question 17.
मीरा अपने आपको किसकी दासी बताती है ?
(a) प्रभु श्रीराम की
(b) गिरधारी लाल की
(c) भक्त प्रहलाद की
(d) अपने पति भोजराज की

Answer

Answer: (b) गिरधारी लाल की।


Question 18.
मीराबाई दूसरे पद में श्रीकृष्ण से क्या निवेदन करती
(a) आप मुझे अपना चाकर (नौकर) रख लो
(b) आप मेरी विपत्ति का हरण कर लो
(c) आप दुष्टों का दमन कर दो
(d) आप मुझे दर्शन दे दो

Answer

Answer: (a) आप मुझे अपना चाकर (नौकर) रख लो
मुझे अपना चाकर रख लीजिए।


Question 19.
चाकर बनकर मीरा बाई कृष्ण के लिए क्या करना चाहती है ?
(a) वह सुंदर महल बनाना चाहती है
(b) वह बाग लगाना चाहती है
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों कथन सत्य हैं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों कथन सत्य हैं
वह बाग लगाना चाहती है व महल बनाना चाहती है।


Question 20.
मीराबाई वृंदावन की गलियों में क्या करना चाहती है ?
(a) कृष्ण की मूर्ति की स्थापना
(b) कृष्ण के लिए बाग लगाना
(c) कृष्ण को उलाहना देना
(d) कृष्ण की लीला को गाना चाहती है

Answer

Answer: (d) कृष्ण की लीला गाना चाहती है।


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

हरि आप हरो जन री भीर।
द्रोपदी री लाज राखी, आप बढ़ायो चीर।
भगत कारण रूप नरहरि, धर्यो आप सरीर ॥
बूड़तो गजराज राख्यो, काटी कुण्जर पीर।
दासी मीराँ लाल गिरधर, हरो म्हारी भीर ॥

Question 1.
प्रस्तुत पद में ‘भीर’ का क्या अर्थ है?
(a) भीड़
(b) भिड़ना
(c) लड़ना
(d) विपत्ति

Answer

Answer: (d) विपत्ति
विपत्ति, कष्ट।


Question 2.
कृष्ण ने द्रौपदी की लाज किस प्रकार रखी?
(a) दुष्टों को मारकर
(b) द्रौपदी का कौरवों की सभा में चीर बढ़ाकर
(c) दुशासन का वध करके
(d) कौरवों का अंत करके

Answer

Answer: (b) द्रौपदी का कौरवों की सभा में चीर बढ़ाकर।


Question 3.
कृष्ण ने नरहरि का रूप किसकी रक्षा के लिए धारण किया?
(a) हिरण्यकश्पु की
(b) भक्त प्रहलाद की
(c) अहिल्याबाई की
(d) होलीका की

Answer

Answer: (b) भक्त प्रहलाद की
भक्त प्रहलाद।


Question 4.
कृष्ण ने गजराज की रक्षा किससे की?
(a) साँप से
(b) सिंह से
(c) नरसिंह से
(d) मगरमच्छ से (ग्राह से)

Answer

Answer: (d) मगरमच्छ से (ग्राह से)
मगरमच्छ से।


Question 5.
मीराबाई कृष्ण से क्या विनति करती है?
(a) आप सभी के रक्षक हैं
(b) आप अपने भक्तों की पुकार सुनते हैं
(c) आप मुझे भी विपत्ति से छुटकारा दिलाओ
(d) सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) सभी कथन सत्य हैं।


(2)

स्याम म्हाने चाकर राखो जी, गिरधारी म्हाँने चाकर राखोजी।
चाकर रहस्यूँ बाग लगास्यूँ, नित उठ दरसण पास्यूँ।
बिन्दराबन री कुंज गली में, गोविन्द लीला गास्यूँ।
चाकरी में दरसण पास्यूँ, सुमरण पास्यूँ खरची।
भाव भगती जागीरी पास्यूँ, तीनू बाताँ सरसी।
मोर मुगट पीतांबर सौहे, गल वैजन्ती माला।
बिन्दरावन में धेनु चरावे, मोहन मुरली वाला।
ऊँचा-ऊँचा महल बणावं बिच बिच राखू बारी।
साँवरिया रा दरसण पास्यूँ, पहर कुसम्बी साड़ी।
आधी रात प्रभु दरसण, दीज्यो जमनाजी रे तीराँ।
मीराँ रा प्रभु गिरधर नागर, हिवड़ो घणो अधीराँ।

Question 1.
मीराबाई कृष्ण से क्या विनती करती है?

Answer

Answer:
संकेत-

  • मुझे अपना नौकर रख लो
  • मैं आपकी सेवा करना चाहती हूँ।

Question 2.
मीरा कृष्ण की चाकर (दासी) बनकर क्या-क्या करना चाहती है?

Answer

Answer:
संकेत-

  • बाग लगाना चाहती है
  • महल बनाना चाहती है
  • कृष्ण-लीला को गाना चाहती है
  • प्रातः कृष्ण के दर्शन करना चाहती है।

Question 3.
मीरा ने कृष्ण के सौंदर्य का कैसा वर्णन किया है?

Answer

Answer:
संकेत-

  • बहुत ही मन भावन
  • कृष्ण जी ने पीतांबर धारण किए हैं
  • उनके सिर पर मोर के पंखों का मुकुट है
  • उनके गले में वैजन्ती की माला है।

Question 4.
मीराबाई महल के बीच-बीच में बारी (झरोखा) क्यों रखना – चाहती है?

Answer

Answer:
संकेत-

  • ताकि प्रातः उठकर कृष्ण जी का दर्शन कर सके।

Question 5.
मीराबाई कृष्ण से कब और किस रूप में मिलना चाहती है?

Answer

Answer:
संकेत-

  • आधी रात के समय
  • यमुना नदी के किनारे
  • केसरिया रंग की साड़ी पहनकर।

बोधात्मक प्रश्न

Question 1.
मीरा कृष्ण की भक्ति किस रूप में करती है?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • पति के रूप में।

Question 2.
मीरा ने अपनी विपत्ति दूर करने के लिए पौराणिक कथाओं का उल्लेख क्यों किया है?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • वह बताना चाहती है कि आप भक्त-वत्सल हैं
  • भक्त पर मुसीबत आती है तो आप उसकी रक्षा के लिए दौड़े चले आते हैं
  • जब आप अपने सभी भक्तों की रक्षा करते हैं इसलिए मेरी भी विपत्ति को अवश्य ही दूर करोगे।

Question 3.
श्याम की चाकरी के पीछे मीरा का कौन-सा मनोभाव प्रकट होता है?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • मीरा का स्वार्थ है- कृष्ण के दर्शन पाना
  • वह कृष्ण के दर्शन हर हाल में संभव करना चाहती है
  • मीराबाई कृष्ण का सानिध्य चाहती है।

We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 2 मीरा के पद with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 10 Hindi Sparsh मीरा के पद MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 2 मीरा के पद with Answers Read More »

The Treasure Within Class 8 MCQ Questions with Answers English Chapter 4

Explore numerous NCERT MCQ Questions for Class 8 English It So Happened Chapter 4 The Treasure Within with Answers Pdf free download is available online for students. By taking help from MCQ Questions for Class 8 English with Answers during preparation, score maximum marks in the exam. Try maintaining a time limit while answering The Treasure Within Class 8 MCQs Questions with Answers so that it would be useful in your actual exams. Download the The Treasure Within Multiple Choice Questions PDF free of cost and get good scores in the board exams.

MCQ Questions for Class 8 English It So Happened Chapter 4 The Treasure Within with Answers

Enhance your subject knowledge through The Treasure Within MCQ Online Test and lay a stronger foundation of your basics. Verify your answers with MCQ on The Treasure Within provided and know where you went wrong. Use the Objective Questions of Class 8th The Treasure Within MCQ with Answers provided below and understand all the concepts easily.

Read the following questions carefully and choose the right answer from the given alternatives:

Question 1.
Who had a conversation with Hafeez contractor?
(a) Bela Bose
(b) Bela Raja
(c) Bela Rani
(d) Bela Ram

Answer

Answer: (b) Bela Raja


Question 2.
Who advised Hafeez to drop everything and join architecture?
(a) Cousin’s husband
(b) Maternal uncle
(c) Father’s brother
(d) Brother’s daughter

Answer

Answer: (a) Cousin’s husband


Question 3.
What ‘distraction’ did Hafeez create one day at school?
(a) Played violin
(b) Played chor-police
(c) Played badminton
(d) Played jokes

Answer

Answer: (b) Played chor-police


Question 4.
How much marks did Hafeez get in SSC exam?
(a) 30 percent
(b) 40 percent
(c) 50 percent
(d) 60 percent

Answer

Answer: (c) 50 percent


Question 5.
Who changed Hafeez life?
(a) His Principal
(b) His mother
(c) His teacher
(d) His father

Answer

Answer: (a) His Principal


Question 6.
Who was Hafeez contractor when he was a child?
(a) Unhappy school boy
(b) An innocent student
(c) Happy school boy
(d) A school boy

Answer

Answer: (d) A school boy


Question 7.
Accroding to Hafeez, what is the definition of mathematics?
(a) Putting designs
(b) Putting psychology
(c) Putting constructions
(d) All of these together to make a sketch

Answer

Answer: (d) All of these together to make a sketch


Question 8.
Which grade did Hafeez get in entrance exam?
(a) A
(b) A ++
(c) A+
(d) B +

Answer

Answer: (c) A+


Question 9.
To which college did Hafeez get admission?
(a) Jaihind College in Bombay
(b) Jainhind College in Delhi
(c) Raihind College in Bombay
(d) Raichand College in Rai.

Answer

Answer: (a) Jaihind College in Bombay


Question 10.
What was the name of Hafeez’s school friend?
(a) Behram Divecha
(b) Behram Khan
(c) Behram Lodhi
(d) None of the above

Answer

Answer: (a) Behram Divecha


Question 11.
How did Hafeez pass the exams?
(a) By studying hard
(b) By copying
(c) By praying to God
(d) None of the above

Answer

Answer: (b) By copying


Question 12.
Which subject did he hate the most?
(a) Architecture
(b) English
(c) Mathematics
(d) Drawing

Answer

Answer: (c) Mathematics


The above furnished information regarding NCERT MCQ Questions for Class 8 English It So Happened Chapter 4 The Treasure Within with Answers Pdf free download is true as far as our knowledge is concerned. If you have any doubts regarding CBSE Class 8 English The Treasure Within MCQs Multiple Choice Questions with Answers, feel free to reach us via the comment section and we will reach you at the soonest possible.

The Treasure Within Class 8 MCQ Questions with Answers English Chapter 4 Read More »

Princess September Class 8 MCQ Questions with Answers English Chapter 5

Explore numerous NCERT MCQ Questions for Class 8 English It So Happened Chapter 5 Princess September with Answers Pdf free download is available online for students. By taking help from MCQ Questions for Class 8 English with Answers during preparation, score maximum marks in the exam. Try maintaining a time limit while answering Princess September Class 8 MCQs Questions with Answers so that it would be useful in your actual exams. Download the Princess September Multiple Choice Questions PDF free of cost and get good scores in the board exams.

MCQ Questions for Class 8 English It So Happened Chapter 5 Princess September with Answers

Enhance your subject knowledge through Princess September MCQ Online Test and lay a stronger foundation of your basics. Verify your answers with MCQ on Princess September provided and know where you went wrong. Use the Objective Questions of Class 8th Princess September MCQ with Answers provided below and understand all the concepts easily.

Read the following questions carefully and choose the right answer from the given alternatives:

Question 1.
What did the bird say to the princess?
(a) That it would come daily
(b) That it would not sing for her
(c) That it would not come again
(d) It said nothing

Answer

Answer: (a) That it would come daily


Question 2.
When the bird was locked in a cage how did he feel?
(a) shocked
(b) Gay
(c) Joyous
(d) Panicked

Answer

Answer: (a) shocked


Question 3.
Why was the bird late one day to visit the princes?
(a) A hunter was about to kill it
(b) His father was not well
(c) His father-in-law organised a party
(d) He wished to get her wait

Answer

Answer: (c) His father-in-law organised a party


Question 4.
What did Princess September see when she was crying?
(a) Another parrot
(b) The cat
(c) A pigeon
(d) A little bird

Answer

Answer: (d) A little bird


Question 5.
In how many languages did the princess teach the birds?
(a) Five
(b) Seven
(c) Six
(b) Nine

Answer

Answer: (b) Seven


Question 6.
What did the princesses do with their parrots?
(a) Used to spend an hour every day in teaching him to talk
(b) Used to spend an hour in playing with them
(c) Used to feed their parrots
(d) Did not pay any attention

Answer

Answer: (a) Used to spend an hour every day in teaching him to talk


Question 7.
What was the name of the youngest princess?
(a) July
(b) August
(c) September
(d) November

Answer

Answer: (c) September


Question 8.
To whom the Princess September was married?
(a) A minister of Combodia
(b) King of Australia
(c) King of Cambodia
(d) Minister of Africa

Answer

Answer: (c) King of Cambodia


Question 9.
What did the princess do when the bird was about to die?
(a) She let it die
(b) She did not care for the bird
(c) She made the bird free
(d) She gave it medicine

Answer

Answer: (c) She made the bird free


Question 10.
Who advised Princess September to put the bird in a cage?
(a) Her mother
(b) Her sister
(c) Her maid
(d) Her father

Answer

Answer: (b) Her sister


Question 11.
What made the princess happy?
(a) The bird was beautiful
(b) The bird sang beautifully
(c) The bird’s cage was beautiful
(d) None of these

Answer

Answer: (b) The bird sang beautifully


Question 12.
What did Princess September see one day?
(a) She found the parrot lying dead
(b) The parrot had flown away
(c) The cage was open
(d) She found that a cat was taking her parrot

Answer

Answer: (a) She found the parrot lying dead


Question 13.
What did the birds usually say?
(a) God made the country
(b) God save the king
(c) God save the throne
(d) God save the princess

Answer

Answer: (b) God save the king


Question 14.
What did the king give each of his daughters one year on his birthday?
(a) A red robin in a golden cage
(b) A black crow in a golden cage
(c) A green parrot in a golden cage
(d) A white parrot in a golden cage

Answer

Answer: (c) A green parrot in a golden cage


The above furnished information regarding NCERT MCQ Questions for Class 8 English It So Happened Chapter 5 Princess September with Answers Pdf free download is true as far as our knowledge is concerned. If you have any doubts regarding CBSE Class 8 English Princess September MCQs Multiple Choice Questions with Answers, feel free to reach us via the comment section and we will reach you at the soonest possible.

Princess September Class 8 MCQ Questions with Answers English Chapter 5 Read More »

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 3 दोहे with Answers

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 3 दोहे with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 10 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the दोहे Class 10 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these दोहे objective questions.

दोहे Class 10 MCQs Questions with Answers

Practicing the Class 10 Hindi Sparsh Chapter 3 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of दोहे Class 10 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 10 Hindi दोहे MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
कृष्ण द्वारा अपनी मुरली माँगने पर गोपियाँ क्या करती
(a) कृष्ण को उनकी मुरली लौटा देती हैं
(b) वे मना कर देती हैं कि हमारे पास मुरली नहीं है
(c) वे बाद में लौटाने की बात कहती हैं
(d) वे कहती हैं कि राधा ने चुराई है

Answer

Answer: (b) वे मना कर देती हैं कि हमारे पास मुरली नहीं है
वे कह देती हैं कि उनके पास मुरली नहीं है।


Question 2.
नायक और नायिका परिजनों के सामने किस प्रकार बातें कर लेते हैं ?
(a) टेलीफोन के द्वारा
(b) पत्र लिखकर
(c) आँखों ही आँखों में
(d) घर से बाहर जाकर

Answer

Answer: (c) आँखों ही आँखों में।


Question 3.
विरह-वेदना के कारण नायिका की कैसी स्थिति हो गई है ?
(a) वह अपना संदेश कागज पर नहीं लिख सकती
(b) उसका शरीर विरह-वेदना से जल रहा है
(c) उसके हाथ-पैर काँप रहे हैं
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
सभी कथन सत्य हैं।


Question 4.
कवि बिहारी अपने कष्ट हरने की विनती किससे कर रहे हैं ?
(a) श्रीकृष्ण से
(b) अपने पिता केसवराय से
(c) श्रीकृष्ण व अपने पिता केसवराय से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) श्रीकृष्ण जी से व अपने पिता केसवराय से।


Question 5.
भगवान की प्राप्ति कैसा करने से संभव नहीं है ?
(a) मन में ईश्वर की भक्ति करने से
(b) निर्विकार भाव से
(c) माला जपने व मस्तक पर छाप और तिलक लगाने
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) माला जपने पर मस्तक पर छाप व तिलक लगाने से।


Question 6.
मन कच्चा होने से कवि का क्या अर्थ है?
(a) मन ईश्वर की भक्ति में लगना
(b) मन पर नियंत्रण न होना
(c) मन दुःखी होना
(d) मन चंचल होना

Answer

Answer: (b) मन पर नियंत्रण न होना।


Question 7.
श्री कृष्ण जी ने कैसे वस्त्र धारण कर रखे है?
(a) पीले
(b) नीले
(c) हरे
(d) सफेद

Answer

Answer: (a) पीले
पीले रेशमी।


Question 8.
श्रीकृष्ण जी किस तरह सुशोभित हो रहे हैं ?
(a) हिमालय पर्वत पर पड़ रही सुबह की धूप की तरह
(b) नीलमणि पर्वत पर पड़ रही संध्या की धूप की तरह
(c) नीलमणि पर्वत पर पड़ रही सुबह की धूप की तरह
(d) शाम की धूप की तरह

Answer

Answer: (c) नीलमणि पर्वत पर पड़ रही सुबह की धूप की तरह।


Question 9.
‘कहलाने एकत …………. दाघ निदाघ’ दोहे में किस ऋतु का वर्णन है?
(a) सर्दी
(b) गर्मी
(c) वर्षा
(d) वसंत

Answer

Answer: (b) गर्मी।


Question 10.
पूरी दुनिया भीषण गर्मी के कारण कैसी हो गई है?
(a) अग्नि की भट्टी की तरह
(b) रेगिस्तान की तरह गर्म
(c) चंदन की तरह
(d) तपोवन की तरह

Answer

Answer: (d) तपोवन की तरह।


Question 11.
कवि ने भीषण गर्मी के कारण पीड़ित दुनियाँ की तुलना तपोवन से क्यों की है?
(a) तपोवन में ऋषि-महर्षि तप करते हैं
(b) ऋषि-मुनियों के तप के प्रभाव से वन में सभी जीव प्यार से रहते हैं
(c) भीषण गर्मी के कारण सभी जीव परस्पर वैर-भाव भुलाकर एक साथ रह रहे हैं
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
सभी कथन सत्य हैं।


Question 12.
गोपियों ने श्रीकृष्ण की मुरली को क्यों छुपा लिया है?
(a) श्रीकृष्ण के साथ बातें करने के लिए
(b) श्रीकृष्ण के पास यदि मुरली होती है तो वे किसी की ओर ध्यान नहीं देते
(c) श्रीकृष्ण के पास यदि मुरली नहीं होगी तो वे उनसे बात कर लेंगे
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
सभी कथन सत्य हैं।


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

बतरस-लालच लाल की मुरली धरी लुकाइ।
सौंह करें, भौंहनु हँसै, दैन कहैं नटि जाइ ॥
कहत, नटत, रीझत, खिझत, मिलत, खिलत, लजियात।
भरै भौन मैं करत हैं नैननु ही सब बात ॥

Question 1.
गोपियों ने कृष्ण जी से बात करने के लिए उनकी क्या चीज छुपा ली ?
(a) कम्बली
(b) लाठी
(c) मुरली
(d) चादर

Answer

Answer: (c) मुरली।


Question 2.
गोपियाँ मुरली को क्या समझती हैं ?
(a) अपनी मित्र
(b) अपनी शत्रु
(c) बहुत प्यारी
(d) अपनी सौत

Answer

Answer: (d) अपनी सौत।


Question 3.
गोपियों का हँसना क्या सिद्ध करता था ?
(a) कि मुरली देखी ही नहीं
(b) वे मुरली देना नहीं चाहती
(c) उन्होंने मुरली देखी ही नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) कि मुरली उनके पास ही है।


Question 4.
सभी आत्मीय जनों के सामने प्रेमी-प्रेमिका किस प्रकार बात करते हैं ?
(a) फोन के द्वारा
(b) निर्लज्जता के साथ
(c) धीरे-धीरे बोलकर
(d) आँखों ही आँखों में

Answer

Answer: (d) आँखों ही आँखों में।


Question 5.
‘कहत नटत ………….. सब बात’ दोहे में नायक और नायिका के किस मनोभाव का चित्रण हुआ है ?
(a) धैर्य का
(b) मिलन की आतुरता का
(c) उनकी सहनशीलता का
(d) उनकी कुशलता का

Answer

Answer: (b) मिलन की आतुरता का।


(2)

सोहत ओढ़े पीतु पटु स्याम सलौने गात।
मनौ नीलमनि-सैल पर आतपु पर्यो प्रभात ॥

कहलाने एकत बसत अहि मयूर, मृग बाघ ।
जगतु तपोबन सौ कियौ दीरघ-दाघ निदाघ ॥

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
संकेत-
कवि : बिहारी।
कविता : बिहारी के.दोहे


Question 2.
पहले दोहे में कौन-किससे क्या कह रहा है?

Answer

Answer:
संकेत-

  • एक दूती नायिका दूसरी से कह रही है |
  • वह कृष्ण के प्रति नायिका के मन में अनुराग उत्पन्न कर रही है।

Question 3.
कृष्ण जी किस प्रकार सुशोभित हो रहे हैं ?

Answer

Answer:
संकेत-

  • रेशमी वस्त्रों को श्यामल शरीर पर धारण कर के
  • नीलमणि पर्वत पर प्रातःकाल की धूप की तरह।

Question 4.
भीषण गर्मी के कारण जीवों की कैसी स्थिति हो गई है ?

Answer

Answer:
संकेत-

  • वे गर्मी से बेहाल हो गए हैं
  • विरोधी स्वभाव के जीव परस्पर वैर-भाव भुलाकर एक साथ रह रहे हैं
  • उन्हें अपने प्राणों की पड़ी है।

Question 5.
कवि ने संसार की तुलना तपोवन से क्यों की है ?

Answer

Answer:
संकेत-

  • तपोवन में ऋषि-महर्षि तप करते हैं
  • उनके तप के प्रभाव से वहाँ शांति का वातावरण रहता है
  • सभी जीव परस्पर मिलजुल कर रहते हैं
  • भीषण गर्मी के कारण कोई जीव किसी को हानि नहीं पहुँचा रहा है।

(3)

बैठि रही अति सघन बन, पैठि सदन-तन माँह।
देखि दुपहरी जेठ की छाँहों चाहति छाँह ॥

कागद पर लिखत न बनत, कहत संदेसु लजात।
कहिहै सबु तेरौ हियौ, मेरे हिय की बात ॥

Question 1.
जेठ की दोपहरी में छाया कहाँ मिलती है ?

Answer

Answer:
संकेत-

  • सघन वन में
  • घरों के अंदर।

Question 2.
जेठ की दोपहर में छाया वृक्षों एवं घरों से बाहर क्यों नहीं आती ?

Answer

Answer:
संकेत-

  • क्योंकि सूर्य सिर पर होता है
  • सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं।

Question 3.
नायिका को अपना संदेश दूसरे द्वारा नायक तक पहुँचाने में लज्जा क्यों आ रही है?

Answer

Answer:
संकेत-

  • वह यह संदेश अपने प्रियतम तक भेजना चाहती है
  • वह प्रेम भरा संदेश दूसरों को कैसे बता सकती है
  • वह अपनी स्थिति को छुपाना चाहती है।

Question 4.
नायक का हृदय नायिका के मन की बात किस प्रकार समझ लेगा।

Answer

Answer:
संकेत-

  • क्योंकि उसके मन में भी वही कुछ है जो नायिका के मन में है
  • नायक भी नायिका से अपनी बात कहना चाहता है।

Question 5.
नायिका नायक से किस प्रकार अपने मन की बात कहती है ?

Answer

Answer:
संकेत-

  • वह ‘कागद ………. बात’ दोहा लिखकर नायक के पास भेज देती है।

(4)

प्रगट भए द्विजराज-कुल सुबस बसे ब्रज आइ।
मेरे हरौ कलेस सब, केसब केसवराइ ॥

जपमाला, छापैं, तिलक सरै न एकौ कामु।
मन-काँचै नाचै वृथा, साँचे राँचे रामु ॥

Question 1.
द्विजराज कुल में कौन उत्पन्न हुए ?

Answer

Answer:
संकेत-

  • श्रीकृष्ण, क्योंकि वे चंद्रवंशी थे
  • बिहारी के पिता केसवराय, क्योंकि वे ब्राह्मण थे
  • द्विज का अर्थ चन्द्रमा एवं ब्राह्मण दोनों है।

Question 2.
कवि किससे क्या विनती कर रहे हैं ?

Answer

Answer:
संकेत-

  • केशव रूपी केसवराय से अपने कष्ट हरने की
  • बिहारी के पिता का नाम भी केसवराय था
  • एक पिता अपने पुत्र को कोई कष्ट नहीं होने देता।

Question 3.
जपमाला, छापैं तिलक से कौन-सा काम नहीं सिद्ध होता?

Answer

Answer:
संकेत-

  • ईश्वर की प्राप्ति।

Question 4.
ईश्वर की प्राप्ति कैसे होती है ?

Answer

Answer:
संकेत-

  • मन को ईश्वर की भक्ति में लगाने से
  • मन पर नियंत्रण करने से।

Question 5.
यहाँ नाचना किसका प्रतीक है ?

Answer

Answer:
संकेत-

  • ईश्वर भक्ति का ढौंग करना
  • दिखावा प्रदर्शन करना।

बोधात्मक प्रश्न

Question 1.
कवि ने श्रीकृष्ण भगवान का रूपक किससे किया है और क्यों ?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • अपने पिता केसवराय से
  • पिता संतान का दुःख स्वभाव से ही हरने वाला होता है।

Question 2.
जिस संदेश को न तो कागज पर लिखा जा सकता है और न ही किसी से कहा जा सकता है। उसे नायक स्वयं ही कैसे समझ सकता है?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • विरह की अग्नि जिस प्रकार नायिका के हृदय में जल रही है उसी प्रकार ही नायक के हृदय में जल रही है
  • दुःखी हृदय ही दूसरे के हृदय के दुःख को समझ सकता है।

Question 3.
‘सौंहे करै भौहनि हँसे दैन कहैं नटि जाइ’ के भाव-सौंदर्य को स्पष्ट कीजिए।

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • राधा और कृष्ण के वीच हास-परिहास का चित्रण है
  • राधा नहीं चाहती कि कृष्ण शीघ्र जाएँ
  • मुरली माँगने पर राधा हँसने लगती है
  • मुरली माँगने पर वह साफ मुकर जाती है
  • राधा कृष्ण की उपस्थिति में संयोग का आनंद ले रही है।

Question 4.
सच्चे मन में राम बसते हैं। कबीर ने यह बात किस प्रकार बताई है ?

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • कबीर का मानना है कि बाहरी दिखावा करने से भगवान नहीं मिलते
  • भगवान उसी को प्राप्त होते हैं जिसका हृदय सरल होता है
  • ईश्वर भक्ति का नाटक करने वाले स्वयं भ्रम में रहते हैं।

Question 5.
‘मनौ नीलमणि-सैल पर आतपु पर्यो प्रभात’ पंक्ति का भाव स्पष्ट कीजिए।

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • कृष्ण के रूप-सौंदर्य का चमत्कारी वर्णन है
  • कृष्ण के श्यामल शरीर के लिए नीलमणि उपमान का प्रयोग है
  • कृष्ण के पीतांबर के लिए प्रभातकाली धूप उपमान को चुना है।

Question 6.
‘जगतु तपोवन सौ कियो दीरघ-दाघ निदाघ’ पंक्ति का भाव स्पष्ट कीजिए।

Answer

Answer:
संकेत बिंदु :

  • वन्य जीवों का ग्रीष्म के प्रचंड प्रभाव से कातर होकर परस्पर वैरभाव को भुलाकर एकत्र रहने का वर्णन है
  • मुसीबत में सभी को अपने प्राणों की चिंता रहती है
  • मुसीबत के समय शत्रु भी अपनी शत्रुता भूल जाता है।

We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 3 दोहे with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 10 Hindi Sparsh दोहे MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

MCQ Questions for Class 10 Hindi Sparsh Chapter 3 दोहे with Answers Read More »

MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter 9 साखियाँ एवं सबद with Answers

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter 9 साखियाँ एवं सबद with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 9 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the साखियाँ एवं सबद Class 9 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these साखियाँ एवं सबद objective questions.

साखियाँ एवं सबद Class 9 MCQs Questions with Answers

Practicing the Class 9 Hindi Kshitij Chapter 9 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of साखियाँ एवं सबद Class 9 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 9 Hindi साखियाँ एवं सबद MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
मोको कहाँ दंदे बंदे, ‘मैं’ तो तेरे पास में इसमें मैं’ किसके लिए प्रयोग हुआ है।
(a) कबीर दास के लिए
(b) अहंकार के लिए
(c) भगवान के लिए
(d) मनुष्य के लिए

Answer

Answer: (c) भगवान के लिए


Question 2.
कबीर के अनुसार ईश्वर का वास कहाँ है
(a) मंदिर में
(b) जंगल में
(c) आकाश में
(d) प्रत्येक जीव की साँसों में

Answer

Answer: (d) प्रत्येक जीव की साँसों में
प्रत्येक जीव की साँसों में ईश्वर घर-घट वासी है।


Question 3.
कबीर ने संत के क्या लक्षण बताए हैं।
(a) वह किसी एक मत को मानता है
(b) वह अपने पक्ष का समर्थन करने वाला होता है
(c) वह निरपेक्ष होकर ईश्वर का भजन करता है
(d) वह सभी मतों को मानता है

Answer

Answer: (c) वह निरपेक्ष होकर ईश्वर का भजन करता है


Question 4.
ज्ञान की आंधी आने पर क्या होता है?
(a) मनुष्य का भ्रम दूर हो जाता है
(b) माया-मोह से छुटकारा मिल जाता है
(c) मनुष्य की अज्ञानता समाप्त हो जाती है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
मनुष्य को अज्ञानता, माया-मोह और भ्रम से छुटकारा मिल जाता है।


Question 5.
‘मान सरोवर ………… अनंत न जाहि’ इस साखी में कौन-सा अलंकार है?
(a) अन्योक्ति
(b) रूपक
(c) श्लेष
(d) उपमा

Answer

Answer: (a) अन्योक्ति
(अन्योक्ति अलंकार) क्योंकि मानसरोवर के माध्यम से आध्यात्मिक अर्थ की ओर संकेत है।


Question 6.
‘मान सरोवर ……………. अनंत न जाहि’ इस साखी में हंस और मानसरोवर किस-किस के प्रतीक हैं।
(a) हंस परमात्मा का और मानसरोवर मन का प्रतीक
(b) हंस जीवात्मा का और मानसरोवर आनंदवृतित्त वाले मन का एवं शून्य विकार के अमृत कुंट का प्रतीक है
(c) हंस शून्य विकार का व मान सरोवर परमात्मा का प्रतीक है
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer

Answer: (b) हंस जीवात्मा का और मानसरोवर आनंदवृतित्त वाले मन का एवं शून्य विकार के अमृत कुंट का प्रतीक है


Question 7.
कबीर दास जी ने ज्ञानी और संत किसे बताया
(a) जो अपने धर्म सम्प्रदाय का ख्याल रखता है
(b) जो सदा ईश्वर भक्ति में लीन रहता है
(c) जो सरल हृदय से निष्पक्ष होकर सम्प्रदायों से ऊपर उठकर प्रभु का ध्यान करता है
(d) जो कठोर साधना में लीन रहता है।

Answer

Answer: (c) जो सरल हृदय से निष्पक्ष होकर सम्प्रदायों से ऊपर उठकर प्रभु का ध्यान करता है


Question 8.
मनुष्य कब महान कहलाता है?
(a) जब वह ऊँचे कुल में जन्म लेता है
(b) जब उसके माँ बाप धनी होते हैं
(c) जब वह अपने धर्म सम्प्रदाय को बढ़ावा देता है
(d) जब उसके कर्म ऊंचे होते हैं

Answer

Answer: (d) जब उसके कर्म ऊंचे होते हैं
मनुष्य अपने कर्मों से महान कहलाता है।


Question 9.
कबीर की रचनाएँ संकलित हैं
(a) सूरसागर में
(b) कबीर ग्रन्थावली में
(c) सूर सारावली में
(प) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) कबीर ग्रन्थावली में
कबीर ग्रंथावली में कबीर की रचनाएं संकलित हैं।


Question 10.
कबीर रास की रचनाएँ हमें मिलती हैं
(a) साखी के रूप में
(b) सबद के रूप में
(c) रमैनी के रूप में
(d) सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) सभी कथन सत्य हैं
कबीरदास जी की रचनाएँ साखी, सबद और रमैनी के रूप में मिलती हैं।


Question 11.
कबीर दास ने किए
(a) समाज सुधार के कार्य
(b) आर्थिक सुधार के कार्य
(c) धार्मिक कार्य
(d) धार्मिक व आर्थिक दोनों

Answer

Answer: (a) समाज सुधार के कार्य
कबीरदास जी ने समाज सुधार के कार्य किए।


Question 12.
कबीर दास जी
(a) सगुण के उपासक ये
(b) सगुण और निर्गुण दोनों के उपासक थे
(c) नास्तिक थे
(d) निर्गुण के उपासक थे

Answer

Answer: (d) निर्गुण के उपासक थे
कबीरदास जी निर्गुण के उपासक थे।


Question 13.
कबीर दास के गुरु का नाम था
(a) सत्यानंद
(b) रामानंद
(c) ब्रह्मानंद
(d) ईश्वरानंद

Answer

Answer: (b) रामानंद
कबीरदास जी के गुरु का नाम रामानंद था।


Question 14.
कबीर दास के माता-पिता का नाम था
(a) शेरु व सीमा
(b) हरिया व हीरा
(c) नीरू और नीमा
(d) रामू और श्यामा

Answer

Answer: (c) नीरू और नीमा
‘नीरू और नीमा’ कबीरदास जी के माता-पिता थे।


Question 15.
कबीर दास का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) सन् 1999 में वाराणसी में
(b) सन् 1459 में प्रयाग में
(c) सन् 1393 में मधुरा में
(d) सन् 1430 में आगरा में

Answer

Answer: (a) सन् 1999 में वाराणसी में


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

मोको कहाँ ढूँढे बंदे, मैं तो तेरे पास में।
ना मैं देवल ना मैं मसजिद, ना काये कैलास में।
ना तो कौने किया-कर्म में, नहीं योग वैराग में।
खोजी होय तो तुरतै मिलिहौं, पल भर की तालास में।
की कबीर सुनो भाई सायो, सब स्वासों की स्वोस में।।

Question 1.
लोग ईश्वर को कहाँ ढूँढते हैं?
(a) मंदिर में
(b) मसजिद में
(c) काबा और कैलाश में
(d) उपर्युक्त सभी जगह

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी जगह


Question 2.
ईश्वर कहाँ रहता है?
(a) मूर्ति में
(b) काशी में
(c) प्राणी के हृदय में
(d) काबा में

Answer

Answer: (c) प्राणी के हृदय में


Question 3.
हम ईश्वर को क्यों नहीं हूँढ पाते हैं।
(a) क्योंकि हम अपने अंतःकरण को नहीं टटोलते
(b) क्योंकि हम मूर्तिपूजा नहीं करते
(c) क्योंकि हम तीर्थ यात्रा नहीं करते
(d) क्योंकि हम अपने को बहुत ज्ञानी समझते हैं

Answer

Answer: (a) क्योंकि हम अपने अंतःकरण को नहीं टटोलते


Question 4.
कबीर ने इस पद में किस बात पर जोर दिया
(a) मूर्तिपूजा पर
(b) तीर्थयात्रा पर
(c) पीतांबर धारण करने पर
(d) ईश्वर का अपने हृदय में ध्यान करने पर

Answer

Answer: (d) ईश्वर का अपने हृदय में ध्यान करने पर


Question 5.
कबीर ने किन-किन धारणाओं का खंडन किया
(a) कि ईश्वर मूर्तियों में है
(b) ईश्वर तीर्थों में बसता है
(c) ईश्वर काबा या कैलाश में है
(d) उपर्युक्त सभी का खंडन किया है

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी का खंडन किया है


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter 9 साखियाँ एवं सबद with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 9 Hindi Kshitij साखियाँ एवं सबद MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter 9 साखियाँ एवं सबद with Answers Read More »

The Fight Class 8 MCQ Questions with Answers English Chapter 6

Explore numerous NCERT MCQ Questions for Class 8 English It So Happened Chapter 6 The Fight with Answers Pdf free download is available online for students. By taking help from MCQ Questions for Class 8 English with Answers during preparation, score maximum marks in the exam. Try maintaining a time limit while answering The Fight Class 8 MCQs Questions with Answers so that it would be useful in your actual exams. Download the The Fight Multiple Choice Questions PDF free of cost and get good scores in the board exams.

MCQ Questions for Class 8 English It So Happened Chapter 6 The Fight with Answers

Enhance your subject knowledge through The Fight MCQ Online Test and lay a stronger foundation of your basics. Verify your answers with MCQ on The Fight provided and know where you went wrong. Use the Objective Questions of Class 8th The Fight MCQ with Answers provided below and understand all the concepts easily.

Read the following questions carefully and choose the right answer from the given alternatives:

Question 1.
Who wanted to learn swimming?
(a) Suraj
(b) Ranji
(c) Vikrant
(d) Ranjit

Answer

Answer: (a) Suraj


Question 2.
Who was the best swimmer?
(a) Ranji
(b) Suraj
(c) Vikrant
(d) Ranjit

Answer

Answer: (a) Ranji


Question 3.
What did Ranji drink in the market?
(a) Coca cola
(b) Lemonade
(c) Ice-cream shake
(d) None of the above

Answer

Answer: (b) Lemonade


Question 4.
When he (Ranji) was doing swimming, who came there?
(a) A boy older than Ranji
(b) Some village people
(c) A boy younger than Ranji
(d) Some friends of Ranji

Answer

Answer: (a) A boy older than Ranji


Question 5.
The pool was very:
(a) clean
(b) inviting
(c) cold
(d) all of these

Answer

Answer: (d) all of these


Question 6.
Where was the pool of water located?
(a) Village
(b) Forest
(c) Desert
(d) Bazaar

Answer

Answer: (a) Village


Question 7.
How much milk did Suraj drink daily?
(a) One seer
(b) Half seer
(c) Two seer
(d) None of the above

Answer

Answer: (a) One seer


Question 8.
Who was a wrestler?
(a) Ranji
(b) Suraj
(c) Vikrant
(d) Ranjit

Answer

Answer: (b) Suraj


Question 9.
With what name did the boy introduce himself?
(a) A fighter
(b) A criminal
(c) A warrior
(d) A student

Answer

Answer: (c) A warrior


Question 10.
What did he ask Ranji?
(a) to come and swim with him
(b) to get out of the pool
(c) to play with him
(d) to study with him

Answer

Answer: (b) to get out of the pool


Question 11.
What did Ranji do?
(a) He drank some water from the pool
(b) He went away from there
(c) He got into the pool
(d) He did nothing but stayed there quietly

Answer

Answer: (c) He got into the pool


Question 12.
Where had Ranji seen such pools before?
(a) Village town
(b) Home town
(c) Rajputana Desert
(d) Sahara Desert

Answer

Answer: (c) Rajputana Desert


The above furnished information regarding NCERT MCQ Questions for Class 8 English It So Happened Chapter 6 The Fight with Answers Pdf free download is true as far as our knowledge is concerned. If you have any doubts regarding CBSE Class 8 English The Fight MCQs Multiple Choice Questions with Answers, feel free to reach us via the comment section and we will reach you at the soonest possible.

The Fight Class 8 MCQ Questions with Answers English Chapter 6 Read More »

error: Content is protected !!