NCERT Solutions for Class 11 Geography Practical Work in Geography Chapter 3

NCERT Solutions for Class 11 Geography Practical Work in Geography Chapter 3 (Hindi Medium)

NCERT Solutions for Class 11 Geography Practical Work in Geography Chapter 3 Latitude, Longitude and Time (Hindi Medium)

These Solutions are part of NCERT Solutions for Class 11 Geography. Here we have given NCERT Solutions for Class 11 Geography Practical Work in Geography Chapter 3 Latitude, Longitude and Time.

[NCERT TEXTBOOK QUESTIONS SOLVED] (पाठ्यपुस्तक से हल प्रश्न)

प्र० 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दें
(i) पृथ्वी पर दो प्राकृतिक संदर्भ बिंदु कौन-से हैं?
उत्तर- पृथ्वी पर दो प्राकृतिक संदर्भ बिंदु उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव हैं।

(ii) बृहत वृत्त क्या है?
उत्तर- विषुवत वृत्त को बृहत वृत्त भी कहा जाता है। यह सबसे बड़ा वृत्त है तथा ग्लोब को दो बराबर भागों में बाँटती है। अन्य सभी सामांतर रेखाएँ विषुवते वृत्त से ध्रुवों की ओर बढ़ने से आनुपातिक रूप से आकार में छोटी होती जाती हैं।

(iii) निर्देशांक क्या है?
उत्तर- अक्षांश एवं देशांतर रेखाओं को सामान्यतः भौगोलिक निर्देशांक कहा जाता है, क्योंकि ये रेखाओं के जाल का एक तंत्र बनाती हैं, जिस पर हम धरातल के विभिन्न
लक्षणों की स्थिति को प्रदर्शित कर सकते हैं।

(iv) सूर्य पूर्व से पश्चिम जाता हुआ क्यों दिखाई देता है?
उत्तर- पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है, यही कारण है। कि सूर्य पूर्व से पश्चिम की ओर जाता दिखाई देता है।

(v) स्थानीय समय से आप क्या समझते हैं?
उत्तर- किसी देश का स्थानीय समय वहाँ के प्रमुख याम्योत्तर पर होने वाला समय होता है। यानी किसी स्थान के देशांतर पर जब सूर्य ठीक ऊपर होता है तो दोपहर के 12 बजे होते हैं। यह उस स्थान का स्थानीय समय होता है।

प्र० 2. अक्षांशों एवं देशांतरों के बीच अंतर स्पष्ट करें।
उत्तर- अक्षांशों एवं देशांतरों के बीच अंतर
NCERT Solutions for Class 11 Geography Practical Work in Geography Chapter 3 (Hindi Medium) 2
NCERT Solutions for Class 11 Geography Practical Work in Geography Chapter 3 (Hindi Medium) 2.1

क्रियाकलाप
प्र० 1. एटलस की सहायता से निम्नलिखित स्थानों को खोजकर उनके अक्षांश एवं देशांतर लिखें: मुंबई, वलॉदिवोस्तोंक, कैरो, न्यूयॉर्क, ओटावा, जेनेवा, जोहानसबर्ग, सिडनी।
उत्तर-
NCERT Solutions for Class 11 Geography Practical Work in Geography Chapter 3 (Hindi Medium) 3
NCERT Solutions for Class 11 Geography Practical Work in Geography Chapter 3 (Hindi Medium) 3.1

प्र० 2. जब प्रमुख याम्योत्तर पर दिन के 10 बजे हों, त निम्नलिखित शहरों में क्या समय होगा? दिल्ली, लंदन, टोकियो, पेरिस, कैरो, मॉस्को
उत्तर-
NCERT Solutions for Class 11 Geography Practical Work in Geography Chapter 3 (Hindi Medium) 4

Hope given Practical Work in Geography Class 11 Solutions Chapter 3 are helpful to complete your homework.

Leave a Comment

error: Content is protected !!