Author name: Raju

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 10 कामचोर with Answers

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 10 कामचोर with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the कामचोर Class 8 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these कामचोर objective questions.

कामचोर Class 8 MCQs Questions with Answers

Practicing the Class 8 Hindi Vasant Chapter 10 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of कामचोर Class 8 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 8 Hindi कामचोर MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
एक बड़ा-सा मुर्गा कूद पड़ा, कहाँ ?
(a) खीर के प्याले में
(b) पतीली में
(c) अम्मा के पानदान में
(d) तसले में

Answer

Answer: (c) अम्मा के पानदान में


Question 2.
मैंस का दूध दुहने के लिए कितने बच्चे पिल पड़े?
(c) दो
(a) तीन
(b) चार
(d) आठ

Answer

Answer: (b) चार


Question 3.
ये लोग कुमुक में नहीं थे
(a) बड़े भाई
(b) मौसियाँ
(c) बहिनें
(d) चाचा

Answer

Answer: (d) चाचा


Question 4.
तरकारी वाली तोल-तोल कर रसोइए को क्या दे रही थी ?
(a) भिण्डी
(b) लौकी
(c) प्याज
(d) मटर की फलियाँ

Answer

Answer: (d) मटर की फलियाँ


Question 5.
पेड़ों में पानी देने के लिए निम्नलिखित बर्तन नहीं लिया गया-
(a) तसला
(b) जग
(c) भगोना
(d) लोटा

Answer

Answer: (b) जग


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

हज्जन माँ एक पलंग पर दुपट्टे से मुँह ढाँके सो रही थीं। उन पर से जो भेड़ें दौड़ी तो न जाने वह सपने में किन महलों की सैर कर रही थीं, दुपट्टे में उलझी हुई | ‘मारो-मारो’ चीखने लगीं।
इतने में भेड़ें सूप को भूलकर तरकारीवाली की टोकरी पर टूट पड़ीं। वह दालान में बैठी मटर की फलियाँ तोल-तोल कर रसोइए को दे रही थी। वह अपनी तरकारी का बचाव करने के लिए सीना तान कर उठ गई। आपने कभी भेड़ों को मारा होगा, तो अच्छी तरह देखा होगा कि बस, ऐसा लगता है जैसे रुई के तकिए को कूट रहे हों। भेड़ को चोट ही नहीं लगती। बिलकुल यह समझकर कि आप उससे मज़ाक कर रहे हैं। वह आप ही पर चढ़ बैठेगी। ज़रा-सी देर में भेड़ों ने तरकारी छिलकों समेत अपने पेट की कड़ाही में झौंक दी।

Question 1.
हज्जन माँ कैसे सो रही थी ?
(a) घोड़े बेचकर
(b) खर्राटें ले लेकर
(c) दुपट्टे से मुँह ढाँककर
(d) गहरी नींद में

Answer

Answer: (c) दुपट्टे से मुँह ढाँककर।


Question 2.
हज्जन माँ मारो-मारो क्यों कहने लगी ?
(a) उसने समझा कि ये बकरियाँ है
(b) उसने समझा कि ये भेडे है
(c) उसने भूत समझा
(d) उसने समझा कि चोर डाकू हैं

Answer

Answer: (d) उसने समझा कि चोर डाकू हैं।


Question 3.
दालान में कौन बैठी थी ?
(a) फल वाली
(b) सब्जी वाली
(c) चूड़ियाँ बेचने वाली
(d) बरतन बेचने वाली

Answer

Answer: (b) सब्जी वाली।


Question 4.
भेड़ों को पीटने पर कैसा लगता है ?
(a) जैसे रुई के तकिए को पीट रहे है
(b) जैसे पत्थर पर चोट कर रहे हो
(c) जैसे कीचड़ में डंडा मार रहे हो
(d) जैसे धूल में लठ मार रहे हो

Answer

Answer: (a) जैसे रुई के तकिए को पीट रहे है।


Question 5.
तरकारी वाली की तरकारी कहाँ गई ?
(a) बिखर गई
(b) सूख गई
(c) लूट ली गई
(d) भेड़ों के पेट में चली गई

Answer

Answer: (d) भेड़ों के पेट में चली गई।


(2)

इधर यह प्रलय मची थी, उधर दूसरे बच्चे भी लापरवाह नहीं थे। इतनी बड़ी फौज थी-जिसे रात का खाना न मिलने की धमकी मिल चुकी थी। वे चार भैंसों का दूध दुहने पर जुट गए। धुली-बेधुली बालटी लेकर आठ हाथ चार थनों पर पिल पड़े। भैंस एकदम जैसे चारों पैर जोड़कर उठी और बालटी को लात मारकर दूर जा खड़ी हुई।
तय हुआ कि भैंस की अगाड़ी-पिछाड़ी बाँध दी जाए और फिर काबू में लाकर दूध दुह लिया जाए। बस, झूले की रस्सी उतारकर भैंस के पैर बाँध दिए गए। पिछले दो पैर चाचा जी की चारपाई के पायों से बाँध, अगले दो पैरों को बाँधने की कोशिश जारी थी कि भैंस चौकन्नी को गई। छूटकर जो भागी तो पहले चाचा जी समझे कि शायद कोई सपना देख रहे हैं। फिर जब चारपाई पानी के ड्रम से टकराई और पानी छलककर गिरा तो समझे कि आँधी-तूफान में फँसे हैं। साथ में भूचाल भी आया हुआ है। फिर जल्दी ही उन्हें असली बात का पता चल गया और वह पलंग की दोनों पटियाँ पकड़े, बच्चों को छोड़ देनेवालों को बुरा-भला सुनाने लगे।

Question 1.
रात को खाना न मिलने की धमकी क्यों मिली थी ?
(a) काम न करने पर
(b) काम करने पर
(c) स्कूल न जाने पर
(d) पढ़ाई न करने पर

Answer

Answer: (a) काम न करने पर


Question 2.
भैंस ने बालटी को लात क्यों मारी ?
(a) वह दूध नहीं देना चाहती थी
(b) एक साथ कई बच्चे दूध निकालने लगे थे जिसके कारण भैंस बिदक गई
(c) भैंस की आदत ऐसी ही होती है
(d) उसका बच्चा उसके पास नहीं था

Answer

Answer: (b) एक साथ कई बच्चे दूध निकालने लगे थे जिसके कारण भैंस बिदक गई।


Question 3.
भैंस के पाँव को किसके साथ बाँधा ?
(a) पेड़ के साथ
(b) खूटे के साथ
(c) चाचा जी की चारपाई के साथ
(d) मकान की दीवार के साथ

Answer

Answer: (c) चाचा जी की चारपाई के साथ।


Question 4.
चाचा जी किसको बुरा-भला कह रहे थे ?
(a) बच्चों को
(b) भैंस को
(c) भैस को छोड़ देने वालो को
(d) बच्चों को सजा न देने वालों को

Answer

Answer: (d) बच्चों को सजा न देने वालों को।


Question 5.
चाचाजी के उपर जब पानी छलकर गिरा तो उन्हें कैसा लगा।
(a) बहुत अच्छा लगा
(b) बहुत बुरा लगा
(c) उन्हें लगा कि शायद आँधी-तूफान आ गया है
(d) उनको पता ही नहीं चला

Answer

Answer: (c) उन्हें लगा कि शायद आँधी-तूफान आ गया है।


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 10 कामचोर with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant कामचोर MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 10 कामचोर with Answers Read More »

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 11 जब सिनेमा ने बोलना सीखा with Answers

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 11 जब सिनेमा ने बोलना सीखा with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the जब सिनेमा ने बोलना सीखा Class 8 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these जब सिनेमा ने बोलना सीखा objective questions.

जब सिनेमा ने बोलना सीखा Class 8 MCQs Questions with Answers

Practicing the Class 8 Hindi Vasant Chapter 11 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of जब सिनेमा ने बोलना सीखा Class 8 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 8 Hindi जब सिनेमा ने बोलना सीखा MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
पहली बोलती फिल्म के निर्माता कौन थे ?
(a) मधुर भण्डारकर
(b) बी. आर. चोपड़ा
(c) इस्मत चुगताई
(d) अर्देशिर एम. ईरानी

Answer

Answer: (d) अर्देशिर एम. ईरानी।


Question 2.
इनमें से कौन-सा कलाकार ‘आलम आरा’ में नहीं था ?
(a) सोहराब मोदी
(b) पृथ्वीराज कपूर
(c) जगदीश सेठी
(d) के. एल. सहगल

Answer

Answer: (d) के. एल. सहगल।


Question 3.
‘माधुरी’ फिल्म की नायिका कौन थी ?
(a) जुबैदा
(b) सुलोचना
(c) सुरैया
(d) मधुबाला

Answer

Answer: (b) सुलोचना।


Question 4.
‘आलम आरा’ फिल्म को लम्बाई कितनी थी ?
(a) पाँच हजार फुट
(b) दस हजार फुट
(c) पन्द्रह हजार फुट
(d) बीस हजार फुट

Answer

Answer: (b) दस हजार फुट


Question 5.
‘आलम आरा’ फिल्म मुम्बई के किस सिनेमा हाल में प्रदर्शित हुई ?
(a) मैजेस्टिक
(b) कुमार
(c) लिबर्टी
(d) अरविन्द

Answer

Answer: (a) मैजेस्टिक


Question 6.
देश की पहली सवाक् (बोलती) फिल्म कौन-सी थी ?
(a) आलम आरा
(b) देवदास
(c) आग
(d) मदर इंडिया

Answer

Answer: (a) आलम आरा।


Question 7.
पहली बोलती फिल्म का प्रदर्शन कब हुआ ?
(a) 14 मई, सन् 1947 को
(b) 14 मई, सन् 1931 को
(c) 14 जनवरी, सन् 1930 को
(d) 14 मार्च, सन् 1931 को

Answer

Answer: (d) 14 मार्च, सन् 1931 को


Question 8.
‘जब सिनेमा ने बोलना सीखा’ लेख किसने लिखा है ?
(a) सुभास गाताड़े
(b) प्रदीप तिवारी
(c) अरविंद कुमार सिंह
(d) रामदरश मिश्र

Answer

Answer: (b) प्रदीप तिवारी।


Question 9.
‘आलम आरा’ फिल्म में पार्श्व गायक कौन थे ?
(a) कुंदन लाल सहगल
(b) डब्लू. एम. खान
(c) कमल बारोट
(d) सुरेन्द्र

Answer

Answer: (b) डब्लू. एम. खान।


Question 10.
‘आलम आरा’ फिल्म के नायक और नायिका कौन थे ?
(a) नायक के. एल. सहगल और नायिका सुरैया
(b) नायक सुरेन्द्र, नायिका मधु
(c) नायक विट्ठल, नायिका जुबैदा
(d) के. एल. सहगल

Answer

Answer: (c) नायक विट्ठल, नायिका जुबैदा


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

पहली बोलती फिल्म आलम आरा बनाने वाले फिल्मकार थे अर्देशिर एम. ईरानी। अर्देशिर ने 1929 में हॉलीवुड की एक बोलती फिल्म ‘शो बोट’ देखी और उनके मन में बोलती फिल्म बनाने की इच्छा जगी। पारसी रंगमंच के एक लोकप्रिय नाटक को आधार बनाकर उन्होंने अपनी फिल्म की पटकथा बनाई। इस नाटक के कई गाने ज्यों के त्यों फिल्म में ले लिए गए। एक इंटरव्यू में अर्देशिर ने उस वक्त कहा था-‘हमारे पास कोई संवाद लेखक नहीं था, गीतकार नहीं था, संगीतकार नहीं था।’ इन सबकी शुरुआत होनी थी। अर्देशिर ने फिल्म के गानों के लिए स्वयं की धुनें चुनीं। फिल्म के संगीत में महज तीन वाद्य-तबला, हारमोनियम और वायलिन का इस्तेमाल किया गया। आलम आरा में संगीतकार या गीतकार में स्वतंत्र रूप से किसी का नाम नहीं डाला गया। इस फिल्म में पहले पार्श्वगायक बने डब्लू. एम. खान पहला गाना था-‘दे दे खुदा के नाम पर प्यारे, अगर देने की ताकत है।’

Question 1.
पहली बोलती फिल्म बनाने वाले फिल्मकार कौन थे ?
(a) पृथ्वीराज कपूर
(b) महबूब खान
(c) बासु भट्टाचार्य
(d) अर्देशिर एम. ईरानी’

Answer

Answer: (d) अर्देशिर एम. ईरानी।


Question 2.
पहली बोलती फिल्म का नाम क्या था ?
(a) बरसात की रात
(b) पहली सवाक् फिल्म थी ‘आलम आरा’
(c) मुग़ले-आज़म
(d) सन ऑफ़ इण्डिया

Answer

Answer: (b) पहली सवाक् फिल्म थी ‘आलम आरा’


Question 3.
इस फ़िल्म के लिए किसकी धुनें चुनी गई ?
(a) गुलाम अली
(b) नौशाद
(c) अर्देशिर ने अपनी ही धुनें चुनी
(d) कल्याण जी आनन्द जी

Answer

Answer: (c) अर्देशिर ने अपनी ही धुनें चुनीं।


Question 4.
इस फिल्म में संगीत के लिए कौन-कौन से वाद्ययंत्र प्रयुक्त किए गए ?
(a) तबला, हारमोनियम और वायलिन
(b) सारंगी, सन्तूर और ढोलक
(c) शहनाई, वीणा और तबला
(d) मृदंगम, नक्कारा और बाँसुरी

Answer

Answer: (a) तबला, हारमोनियम और वायलिन।


Question 5.
पहले पार्श्वगायक कौन थे ?
(a) पंकज मलिक
(b) कुन्दन लाल सहगल
(c) सी. एच. आत्मा
(d) डब्लू. एम. खान

Answer

Answer: (d) डब्ल. एम. खान।


(2)

यह फिल्म 14 मार्च, 1931 को मुंबई के ‘मैजेस्टिक’ सिनेमा में प्रदर्शित हुई। फिल्म 8 सप्ताह तक ‘हाउसफुल’ चली और भीड़ इतनी उमड़ती थी कि पुलिस के लिए नियंत्रण करना मुश्किल हो जाया करता था। समीक्षकों ने इसे ‘भड़कीली फैंटेसी’ फिल्म करार दिया था मगर दर्शकों के लिए यह फिल्म एक अनोखा अनुभव थी। यह फिल्म 10 हजार फुट लंबी थी और इसे चार महीनों की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया था।

Question 1.
‘आलम आरा’ फिल्म किस सिनेमा हॉल में प्रदर्शित की गई ?
(a) जुबली
(b) लक्ष्मी
(c) ‘आलम आरा’ फ़िल्म ‘मैजेस्टिक’ सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हुई
(d) वीनस

Answer

Answer: (c) ‘आलम आरा’ फिल्म ‘मैजेस्टिक’ सिनेमा हॉल में प्रदर्शित हुई।


Question 2.
यह फिल्म कितने सप्ताह तक ‘हाउसफुल’ चली ?
(a) 8 सप्ताह तक
(b) 5 सप्ताह तक
(c) 7 सप्ताह तक
(d) 4 सप्ताह तक

Answer

Answer: (a) 8 सप्ताह तक।


Question 3.
‘हाउसफुल’ होने से क्या समस्या आई ?
(a) झगड़ा हो गया था
(b) फ़िल्म कई बार दिखानी पड़ी
(c) टिकट बेचना मुश्किल हो गया था
(d) पुलिस के लिए भीड़ को नियंत्रण करना कठिन था

Answer

Answer: (d) पुलिस के लिए भीड़ को नियंत्रण करना कठिन था।


Question 4.
‘आलम आरा’ फिल्म की लम्बाई कितनी थी ?
(a) 1 हजार फुट लंबी
(b) 10 हजार फुट लंबी
(c) 12 हजार फुट लंबी
(d) 11 हजार फुट लंबी

Answer

Answer: (b) 10 हजार फुट लंबी।


Question 5.
समीक्षकों ने ‘आलम आरा’ को कैसी फिल्म बताया ?
(a) इस फ़िल्म को बेकार करार दिया
(b) इस फ़िल्म को भड़कीली ‘फैन्टेसी ‘करार दिया
(c) इस फिल्म को मनोरंजक करार दिया
(d) इस फिल्म को ऊबाऊ करार दिया

Answer

Answer: (b) इस फिल्म को भड़कीली फैन्टेसी करार दिया।


(3)

जब पहली बार सिनेमा ने बोलना सीख लिया, सिनेमा में काम करने के लिए पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की जरूरत भी शुरू हुई क्योंकि अब संवाद भी बोलने थे, सिर्फ अभिनय से काम नहीं चलने वाला था। मूक फिल्मों के दौर में तो पहलवान जैसे शरीर वाले, स्टंट करने वाले और उछल – कूद करनेवाले अभिनेताओं से काम चल जाया करता था। अब उन्हें संवाद बोलना था और गायन की प्रतिभा की कद्र भी होने लगी थी। इसलिए ‘आलम आरा’ के बाद आरंभिक ‘सवाक्’ दौर की फिल्मों में कई ‘गायक-अभिनेता’ बड़े पर्दे पर नजर आने लगे। हिंदी-उर्दू भाषाओं का महत्त्व बढ़ा। सिनेमा में देह और तकनीक की भाषा की जगह जन-प्रचलित बोलचाल की भाषाओं का दाखिला हुआ। सिनेमा ज्यादा देसी हुआ। एक तरह की नयी आजादी थी जिससे आगे चलकर हमारे दैनिक और सार्वजनिक जीवन का प्रतिबिंब फिल्मों में बेहतर होकर उभरने लगा।

Question 1.
‘अब सिनेमा में किस प्रकार के अभिनेता अभिनेत्रियों की जरूरत शुरू हुई ?
(a) सभी प्रकार के
(b) गीत गाने वाले
(c) पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की जरूरत शुरू
(d) जो देखने में बहुत सुन्दर हों

Answer

Answer: (c) पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की जरूरत शुरू
अब सिनेमा में पढ़े-लिखे अभिनेता-अभिनेत्रियों की जरूरत शुरू हुई।


Question 2.
मूक फिल्मों के दौर में कैसे कलाकारों से काम चल जाता था ?
(a) सभी प्रकार के कलाकार
(b) केवल अच्छे संवाद बोलने वाले
(c) अच्छा अभिनय करने वाले
(d) पहलवान जैसे शरीर वाले, स्टंट करने वाले और उछल-कूद करने वाले

Answer

Answer: (d) पहलवान जैसे शरीर वाले, स्टंट करने वाले और उछल-कूद करने वाले।


Question 3.
अब किस कार्य की अनिवार्यता बढ़ गई थी ?
(a) अब संवाद बोलना था और गायन भी करना था
(b) स्टंट करना था
(c) केवल गाना था
(d) उछल-कूद करना था

Answer

Answer: (a) अब संवाद बोलना था और गायन भी करना था।


Question 4.
फिल्मों में किस प्रकार की भाषा का महत्त्व बढ़ा ?
(a) खड़ी बोली का
(b) जन-प्रचलित उर्दू-हिन्दी भाषाओं का महत्त्व बढ़ा
(c) उर्दू का
(d) साहित्यिक हिन्दी का

Answer

Answer: (b) जन-प्रचलित उर्दू-हिन्दी भाषाओं का महत्त्व बढ़ा।


Question 5.
फ़िल्मों में कौन-सी बात उभरने लगी ?
(a) इतिहास की बात
(b) मनोरंजन की बात
(c) शिक्षा की बात
(d) हमारे दैनिक और सार्वजनिक जीवन का प्रतिबिम्ब

Answer

Answer: (d) हमारे दैनिक और सार्वजनिक जीवन का प्रतिबिम्ब।


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 11 जब सिनेमा ने बोलना सीखा with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant जब सिनेमा ने बोलना सीखा MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 11 जब सिनेमा ने बोलना सीखा with Answers Read More »

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 12 सुदामा चरित with Answers

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 12 सुदामा चरित with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the सुदामा चरित Class 8 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these सुदामा चरित objective questions.

सुदामा चरित Class 8 MCQs Questions with Answers

Practicing the Class 8 Hindi Vasant Chapter 12 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of सुदामा चरित Class 8 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 8 Hindi सुदामा चरित MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

सीस पगा न अँगा तन में, प्रभु! जाने को आहि बसे केहि ग्रामा।
धोती फटी-सी लटी दुपटी, अरु पाँय उपानह को नहिं सामा।
द्वार खड़ो द्विज दुर्बल एक, रह्यो चकिसों बसुधा अभिरामा।
पूछत दीनदयाल को धाम, बतावत आपनो नाम सुदामा।।

Question 1.
द्वारपाल के अनुसार सुदामा के सिर और शरीर पर कौन-कौन से कपड़े नहीं हैं ?
(a) चादर और बनियान
(b) गमछा और टोपी
(c) मिर्जई और कम्बल
(d) शीश पर पगड़ी नहीं है, शरीर पर कुर्ता तक नहीं है

Answer

Answer: (d) शीश पर पगड़ी नहीं है, शरीर पर कुर्ता तक नहीं है।


Question 2.
सुदामा की धोती और दुपट्टा किस तरह के हैं ?
(a) धुले हुए और सुन्दर
(b) सुन्दर और एकदम नए
(c) सुदामा फटी हुई धोती पहने है, उनका दुपट्टा भी जीर्ण-शीर्ण हो चुका है
(d) नए और बढ़िया

Answer

Answer: (c) सुदामा फटी हुई धोती पहने है, उनका दुपट्टा भी जीर्ण-शीर्ण हो चुका है।


Question 3.
सुदामा के पाँव में तो जूते तक नहीं हैं। क्यों ?
(a) जूते उनको अच्छे नहीं लगते
(b) वह इतना निर्धन है कि जूते पहनना उसकी सामर्थ्य से परे है
(c) सुदामा को जूते पहनने की आदत नहीं है
(d) सुदामा के जूते रास्ते में कहीं खो गए थे

Answer

Answer: (b) वह इतना निर्धन है कि जूते पहनना उसकी सामर्थ्य से परे है।


Question 4.
सुदामा किसके धाम का पता पूछ रहा था ?
(a) कंस के घर का पता पूछ रहा था
(b) बलराम के घर का पता पूछ रहा था
(c) सेनापति के घर का पता पूछ रहा था
(d) सुदामा भगवान् कृष्ण के धाम का पता पूछ रहा था

Answer

Answer: (d) सुदामा भगवान् कृष्ण के धाम का पता पूछ रहा था।


Question 5.
द्विज दुर्बल में कौन सा अलंकार है।
(a) द्विज दुर्बल में अनुप्रास अलंकार है
(b) यमक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) रूपक

Answer

Answer: (a) द्विज दुर्बल में अनुप्रास अलंकार है।


(2)

ऐसे बेहाल बिवाइन सों, पग कंटक जाल लगे पुनि जोए।
हाय! महादुख पायो सखा, तुम आए इतै न कितै दिन खोए।
देखि सुदामा की दीन दसा, करुना करिकै करुनानिधि रोए।
पानी परात को हाथ छुयो नहिं, नैनन के जल सों पग धोए।

Question 1.
किस कारण से सुदामा जी के पैरों का हाल बहुत बुरा हो चुका है ?
(a) बिवाइयों के कारण सुदामा जी के पैरों का हाल बहुत बुरा हो चुका है
(b) लगातार चलने के कारण
(c) चोट लगने के कारण
(d) ठोकर लगने के कारण

Answer

Answer: (a) बिवाइयों के कारण सुदामा जी के पैरों का हाल बहुत बुरा हो चुका है।


Question 2.
बिवाइयों के अलावा पैरों में और क्या कष्ट है ?
(a) छाले पड़ गए हैं
(b) ठोकर लगने से नाखून उखड़ गए हैं
(c) पैरों में जगह-जगह काँटे चुभे हुए हैं। कोई भी जगह काँटों से खाली नहीं है
(d) जूते पहनने के कारण पैर छिल गए हैं

Answer

Answer: (c) पैरों में जगह-जगह काँटे चुभे हुए हैं। कोई भी जगह काँटों से खाली नहीं है।


Question 3.
सुदामा की दुर्दशा देखकर दुखी कृष्ण जी ने क्या कहा ?
(a) सुदामा तुमने घर पर आराम कर लिया होता
(b) तुमने दुखों में अपना समय काट दिया पर तुम इधर क्यों नहीं आए
(c) किसी से खबर भेज कर सहायता माँग ली होती
(d) तुम्हें मेहनत से अपना काम करना था

Answer

Answer: (b) तुमने दुखों में अपना समय काट दिया पर तुम इधर क्यों नहीं आए ?


Question 4.
कृष्ण जी ने सुदामा के पैर कैसे धोए ?
(a) गर्म पानी से
(b) साबुन और पानी से
(c) रगड़-रगड़कर
(d) कृष्ण जी ने आँसुओं से सुदामा के पैर धो दिये

Answer

Answer: (d) कृष्ण जी ने आँसुओं से सुदामा के पैर धो दिये।


Question 5.
‘पानी परात को …………… पग धोए’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(a) “पानी परात को … …………. पग धोए’ पंक्ति में उत्प्रेक्षा अलंकार है।
(b) ‘पानी परात को …………….. पग धोए’ पंक्ति में यमक अलंकार है।
(c) “पानी परात को …. ………. पग धोए’ पंक्ति में अतिशयोक्ति अलंकार है।
(d) पानी परात को …………. पग धोए’ पंक्ति में उपमा अलंकार है।

Answer

Answer: (c) “पानी परात को ……………. पग धोए’ पंक्ति में अतिशयोक्ति अलंकार है।


(3)

वैसोई राज-समाज बने, गज, वाजि घने मन संभ्रम छायो।
कैधों पर्यो कहुँ मारग भूलि, कि फैरि के मैं अब द्वारका आयो।।
भौन बिलोकिबे को मन लोचत, अब सोचत ही सब गाँव मझायो।
पूँछत पाड़े फिरे सब सों पर, झोपरी को कहुँ खोज न पायो।

Question 1.
सुदामा अपने गाँव लौटने पर ठगे से क्यों रह गए ?
(a) ठीक वैसा ही राज-समाज और ठाठ-बाट यहाँ दिखाई दे रहा है, जैसा द्वारका पुरी में उन्होंने देखा था
(b) अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा था
(c) उनको कोई भी पहचानने को तैयार नहीं था
(d) सुदामा के साथ उनकी पत्नी ने बात तक नहीं की थी

Answer

Answer: (a) ठीक वैसा ही राज-समाज और ठाठ-बाट यहाँ दिखाई दे रहा है, जैसे द्वारका पुरी में उन्होंने देखा था।


Question 2.
सुदामा मन भ्रमित होने पर क्या सोचने लगे ?
(a) लगता है मैं गलत जगह आ गया हूँ
(b) सब लोग धोखेवाज और स्वार्थी हैं
(c) संसार में कोई किसी का मित्र नहीं है
(d) वे सोचने लगे-मैं कहीं रास्ता भूलकर फिर द्वारका में ही तो नहीं लौट आया हूँ

Answer

Answer: (d) वे सोचने लगे-मैं कहीं रास्ता भूलकर फिर द्वारका में ही तो नहीं लौट आया हूँ।


Question 3.
सुदामा की बेचैनी का कारण क्या था ?
(a) सुदामा को कृष्ण जी ने कुछ भी नहीं दिया था
(b) सुदामा को पूरे गाँव में कहीं भी अपना घर ढूँढ़े नहीं मिला
(c) सुदामा को जो धन मिला था, वह कहीं खो गया था
(d) कोई सुदामा से बात नहीं कर रहा था

Answer

Answer: (b) सुदामा को पूरे गाँव में कहीं भी अपना घर ढूँढ़े नहीं मिला।


Question 4.
परेशान होकर सुदामा सबसे पूछते फिरते रहे, फिर भी किसे नहीं ढूँढ़ पाए ?
(a) अपनी पत्नी को
(b) अपने बच्चों को
(c) अपने मित्रों को
(d) अपनी झोपड़ी को नहीं ढूँढ़ पाए

Answer

Answer: (d) अपनी झोपड़ी को नहीं ढूँढ़ पाए।


Question 5.
किस आधार पर कृष्ण जी को सच्चा मित्र कह सकते हैं ?
(a) कृष्ण जी ने दीन-हीन सुदामा को कुछ नहीं दिया
(b) कृष्ण जी ने दीन-हीन सुदामा को सुख-समृद्धि देकर – सच्चे मित्र के धर्म का निर्वाह किया
(c) कृष्ण जी ने दीन-हीन सुदामा के पैर धोए

Answer

Answer: (b) कृष्ण जी ने दीन-हीन सुदामा को सुख-समृद्धि देकर – सच्चे मित्र के धर्म का निर्वाह किया।


(4)

कै वह टूटी-सी छानी हती, कहँ कंचन के अब धाम सुहावत।
कै पग में पनही न हती, कहँ लै गजराजहु ठाढ़े महावत ।।
भूमि कठोर पै रात कटै, कहँ कोमल सेज पै नींद न आवत।
के जुरतो नहिं कोदो सवाँ, प्रभु के परताप ते दाख न भावत।

Question 1.
सुदामा के पास पहले रहने के लिए एक टूटा-सा छप्पर था, अब उसके स्थान पर क्या है ?
(a) खपरैल का मकान
(b) ईंटों से बना मकान
(c) अब उसके स्थान पर सोने के महल शोभा बढ़ा रहे हैं
(d) लकड़ी से बना मकान

Answer

Answer: (c) अब उसके स्थान पर सोने के महल शोभा बढ़ा रहे हैं।


Question 2.
सुदामा के पास पहले पाँव में पहनने के लिए जूता तक नहीं होता था, अब क्या स्थिति है ?
(a) अब दरवाजे पर हाथी लिए हुए महावत खड़े हैं। नंगे पैर चलना ही नहीं पड़ता।
(b) अब जूते हैं
(c) अब भी जूते नहीं हैं
(d) अब कई जोड़ी जूते हैं

Answer

Answer: (a) अब दरवाजे पर हाथी लिए हुए महावत खड़े हैं। नंगे पैर चलना ही नहीं पड़ता।


Question 3.
चारपाई तक नहीं होने पर पहले कठोर भूमि पर ही लेटना पड़ता था,अब क्या स्थिति है ?
(a) अब कई चारपाइयाँ हैं
(b) अब सोने के लिए लकड़ी का तख्नत है
(c) अब चटाई पर लेटना पड़ता है
(d) अब कोमल सेज है, परन्तु उस पर सोने की आदत न होने से नींद नहीं आती है

Answer

Answer: (d) अब कोमल सेज है, परन्तु उस पर सोने की आदत न होने से नींद नहीं आती है।


Question 4.
सुदामा के पहले के और अब के भोजन में क्या अन्तर है ?
(a) अब केवल अंगूर खाने को मिलते हैं
(b) पहले तो साँवक का मोटा चावल भी मुश्किल से मिल पाता था, अब अंगूर भी अच्छे नहीं लगते
(c) अब वह भी नहीं मिल पाता
(d) अब अच्छा चावल मिल जाता है

Answer

Answer: (b) पहले साँवक का मोटा चावल भी मुश्किल से मिल पाता था, अब अंगूर भी अच्छे नहीं लगते।


Question 5.
कवि ने इस सवैये में किस भाषा का प्रयोग किया है ?
(a) अवधी भाषा का
(b) ब्रज भाषा का
(c) भोजपुरी भाषा का
(d) मैथिली भाषा का

Answer

Answer: (b) ब्रज भाषा का।


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 12 सुदामा चरित with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant सुदामा चरित MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 12 सुदामा चरित with Answers Read More »

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the जहाँ पहिया हैं Class 8 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these जहाँ पहिया हैं objective questions.

जहाँ पहिया हैं Class 8 MCQs Questions with Answers

Practicing the Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of जहाँ पहिया हैं Class 8 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 8 Hindi जहाँ पहिया हैं MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
“यह मेरा अधिकार है, अब हम कहीं भी जा सकते हैं” किसने कहा ?
(a) फातिमा ने
(b) जमीला बीवी ने
(c) अवकन्नी
(d) आर-साइकिल्स के मालिक ने

Answer

Answer: (b) जमीला बीवी ने।


Question 2.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 1992 में कितनी साइकिल सवार महिलाएँ एकत्र हुईं ?
(a) 1500
(b) 1200
(c) 1800
(d) 1000

Answer

Answer: (a) 1500


Question 3.
कुदिमि अन्नामलाई की चिलचिलाती धूप में किसने साइकिल सिखाने का काम किया ?
(a) फातिमा
(b) मनोरमनी
(c) जमीला बीवी
(d) अवकन्नी

Answer

Answer: (b) मनोरमनी।


Question 4.
साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में कौन-सी भावना पैदा हुई ?
(a) अविश्वास
(b) आर्थिक लाभ
(c) आत्मसम्मान
(d) निराशा

Answer

Answer: (c) आत्मसम्मान।


Question 5.
इनमें से महिलाओं का कौन-सा वर्ग साइकिल का प्रशंसक नहीं था ?
(a) अध्यापिकाएँ
(b) महिला खेतिहर मजदूर
(c) पत्थर खदान की मजदूर
(d) रूढ़िवाद का विरोध न करने वाली’

Answer

Answer: (d) रूढ़िवाद का विरोध न करने वाली।


Question 6.
आपके विचार से लेखक ‘जंजीरों’ द्वारा किन समस्याओं की ओर इशारा कर रहा है ?
(a) सामाजिक मान्यताएँ
(b) गलत सामाजिक मान्यताएँ
(c) बाँधने वाली साँकल
(d) प्रतिबन्ध

Answer

Answer: (b) गलत सामाजिक मान्यताएँ।


Question 7.
‘साइकिल आंदोलन’ से पुड्डुकोट्टई की महिलाओं के जीवन में कौन-कौन से बदलाव आए हैं ?
(a) उनका आर्थिक स्तर बेहतर हुआ है।
(b) उनके मन में आत्मविश्वास पैदा हुआ है
(c) वे कम समय में अपना पहले से अधिक काम कर लेती हैं
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी।


Question 8.
प्रारम्भ में इस आंदोलन को चलाने में बाधाएँ क्यों आई?
(a) पुड्डुकोट्टई इलाके में रूढ़िवादी मुस्लिम महिलाओं की संख्या अधिक
(b) पुरुषों ने विरोध किया और महिलाओं के साइकिल सीखने और चलाने पर फब्तियाँ कसीं
(c) प्रशिक्षण देने वालों की भी कमी थी
(d) उपर्युक्त सभी कारण सही हैं

Answer

Answer: (d) उपरोक्त सभी कारण सही हैं।


Question 9.
साइकिल को विनम्र सवारी क्यों कहा गया है ?
(a) जब चाहे जरा-से प्रयास से साइकिल चलाना सीखा जा सकता है
(b) सस्ती होने के कारण
(c) विनम्रता के कारण
(d) सड़कों पर भीड़ होने के कारण

Answer

Answer: (a) जब चाहे जरा-से प्रयास से साइकिल चलाना सीखा जा सकता है।


Question 10.
अपने मन से इस पाठ का कोई दूसरा शीर्षक सुझाइए।
(a) जीवन-चक्र
(b) चक्र ही जीवन है
(c) साइकिल की सवारी
(d) साइकिल चलाइए : समय बचाइए

Answer

Answer: (b) चक्र ही जीवन है।


Question 11.
साइकिल चलाने का सामाजिक आंदोलन कहाँ शुरू हुआ ?
(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) पुड्डुकोट्टई
(d) तिरुपति

Answer

Answer: (c) पुड्डुकोट्टई।


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

इस जिले में साइकिल की धूम मची हुई है। इसकी प्रशंसकों में हैं-महिला खेतिहर मजदूर, पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें और गाँवों में काम करने वाली नसें। बालवाड़ी और आँगनवाड़ी कार्यकर्वी, बेशकीमती पत्थरों को तराशने में लगी औरतें और स्कूल की अध्यापिकाएँ भी साइकिल का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। ग्राम सेविकाएँ और दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली औरतें भी पीछे नहीं हैं। सबसे बड़ी संख्या उनकी है जो अभी नवसाक्षर हुई हैं। जिस किसी नवसाक्षर अथवा नयी-नयी साइकिल चलाने वाली महिला से मैंने बातचीत की, उसने साइकिल चलाने और अपनी व्यक्तिगत आजादी के बीच एक सीधा सम्बन्ध बताया।

Question 1.
साइकिल की प्रशंसकों में कौन-कौन हैं ?
(a) पत्थर की खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें
(b) 1- महिला खेतिहर मजदूर, गाँव में काम करने वाली नसें
(c) स्कूल की अध्यापिकाएँ, बालवाड़ी और आँगनवाड़ी कार्यकर्ती
(d) उपरोक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपरोक्त सभी।


Question 2.
किस प्रकार की महिलाएँ साइकिल का प्रयोग करने में पीछे नहीं हैं ?
(a) घर में रहने वाली औरतें
(b) विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाली महिलाएँ
(c) ग्राम सेविकाएँ, दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली
(d) जिले में काम करने वाली अधिकारी

Answer

Answer: (c) ग्राम सेविकाएँ, दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली
ग्राम सेविकाएँ, दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली औरतें और नवसाक्षर।


Question 3.
नवसाक्षर साइकिल चलाना सीखने वाली महिला ने क्या बताया ?
(a) साइकिल चलाना आसान काम है
(b) साइकिल चलाना और व्यक्तिगत आजादी दोनों आपस में सीधे तौर पर जुड़े हैं
(c) साइकिल चलाने से आजादी मिलती है
(d) साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए हितकर है

Answer

Answer: (b) साइकिल चलाना और व्यक्तिगत आजादी दोनों आपस में सीधे तौर पर जुड़े हैं।


Question 4.
खेतिहर मजदूर का अर्थ है
(a) किसान
(b) खेत में काम करने वाला मजदूर
(c) ज़मीदार
(d) खेती का हरण करने वाला

Answer

Answer: (b) खेत में काम करने वाला मजदूर।


Question 5.
इनमें से कौन से शब्द बहुवचन नहीं हैं
(a) महिला
(b) अध्यापिकाएँ
(c) सेविकाएँ
(d) औरतें

Answer

Answer: (a) महिला।


(2)

साइकिल चलाने के बहुत निश्चित आर्थिक निहितार्थ थे। इससे आय में वृद्धि हुई है। यहाँ की कुछ महिलाएँ अगल-बगल के गाँवों में कृषि संबंधी अथवा अन्य उत्पाद बेच आती हैं। साइकिल की वजह से बसों के इंतजार में व्यय होने वाला उनका समय बच जाता है। खराब परिवहन व्यवस्था वाले स्थानों के लिए तो यह बहुत महत्त्वपूर्ण है। दूसरे, इससे इन्हें इतना समय मिल जाता है कि ये अपने सामान बेचने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर पाती हैं। तीसरे, इससे ये और अधिक इलाकों में जा पाती हैं। अंतिम बात यह है कि साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं के अंदर आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई।

Question 1.
साइकिल चलाने का आर्थिक निहितार्थ क्या था ?
(a) साइकिल चलाने से पैसा मिलता था
(b) साइकिल चलाना शान का काम था
(c) कुछ महिलाएँ आसपास के गाँवों में कृषि सम्बन्धी उपज बेच आती हैं, बसों के इंतजार में नष्ट होने वाला समय बच जाता है
(d) साइकिल की दुकान खोलना आसान है

Answer

Answer: (c) कुछ महिलाएँ आसपास के गाँवों में कृषि सम्बन्धी उपज बेच आती हैं, बसों के इंतजार में नष्ट होने वाला समय बच जाता है।


Question 2.
साइकिल कहाँ महत्त्वपूर्ण थी ?
(a) महानगरों में
(b) खराब परिवहन व्यवस्था वाले स्थानों के लिए
(c) जहाँ बस की सभी सुविधाएँ हों
(d) सभी स्थानों पर

Answer

Answer: (b) खराब परिवहन व्यवस्था वाले स्थानों के लिए।


Question 3.
साइकिल चलाने से समय की बचत का क्या लाभ हुआ ?
(a) घर में रहने का समय मिलने लगा
(b) सामान जमा करना आसान हो गया
(c) बाहर फेरी लगाने से बच गई
(d) समय बचने से ये महिलाएँ अपना सामान बेचने पर ज्यादा ध्यान दे पाती हैं और अधिक क्षेत्रों में जाकर अपना सामान बेच लेती हैं

Answer

Answer: (d) समय बचने से ये महिलाएँ अपना सामान बेचने पर ज्यादा ध्यान दे पाती हैं और अधिक क्षेत्रों में जाकर अपना सामान बेच लेती हैं।


Question 4.
साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में क्या भावना पैदा हुई ?
(a) साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई
(b) हीनता की भावना
(c) व्यापार करने कि भावना
(d) घूमने-फिरने की भावना

Answer

Answer: (a) साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई।


Question 5.
‘निहितार्थ’ का सन्धि-विच्छेद कीजिए।
(a) नि + हितार्थ
(b) निहि + तार्थ
(c) निहिता + र्थ
(d) निहित + अर्थ

Answer

Answer: (d) निहित + अर्थ।


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant जहाँ पहिया हैं MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers Read More »

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the अकबरी लोटा Class 8 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these अकबरी लोटा objective questions.

अकबरी लोटा Class 8 MCQs Questions with Answers

Practicing the Class 8 Hindi Vasant Chapter 14 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of अकबरी लोटा Class 8 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 8 Hindi अकबरी लोटा MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
लाला झाऊलाल को दुकानों के किराये के रूप में कितने रुपये मिलते थे ?
(a) 200 रुपये मासिक
(b) 100 रुपये मासिक
(c) 50 रुपये मासिक
(d) 250 रुपये मासिक

Answer

Answer: (b) 100 रुपये मासिक


Question 2.
लाला जी ने अपनी विपदा किसे सुनाई ?
(a) पत्नी को
(b) अंग्रेज को
(c) पं बिलवासी मिश्र को
(d) किसी को भी नहीं

Answer

Answer: (c) पं बिलवासी मिश्र को


Question 3.
अंग्रेज को लोटे की चोट कहाँ लगी थी ?
(a) माथे पर
(b) पैर पर
(c) सिर पर
(d) हाथ पर

Answer

Answer: (b) पैर पर


Question 4.
हुमायूँ शेरशाह से हारकर किस रेगिस्तान में मारा-मारा फिर रहा था ?
(a) सहारा
(b) थार
(c) गोबी
(d) सिंध

Answer

Answer: (d) सिंध


Question 5.
झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच हुई इस बातचीत से पता चलता है ?
(a) लाला झाऊलाल बहुत अमीर आदमी न थे
(b) पत्नी को उन पर विश्वास नहीं था
(c) पत्नी लाला जी की तुलना में ज्यादा तेज-तर्रार थी
(d) सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) सभी कथन सत्य हैं


Question 6.
लाला झाऊलाल ने पत्नी को कितने समय में रुपये देने का वायदा किया था ?
(a) एक सप्ताह
(b) एक माह
(c) एक वर्ष
(d) दो सप्ताह

Answer

Answer: (a) एक सप्ताह


Question 7.
अकबरी लोटे की गढ़न कैसी थी ?
(a) सामान्य
(b) सुन्दर
(c) बेढंगी
(d) प्रभावित करने वाली

Answer

Answer: (c) बेढंगी


Question 8.
अकबर ने ब्राह्मण को सोने के कितने लोटे दिये थे ?
(a) पाँच
(b) चार
(c) दस
(d) एक भी नहीं

Answer

Answer: (c) दस


Question 9.
लोटे का प्लास्टर का मॉडल कहाँ रखा हुआ है ?
(a) मुम्बई
(b) कलकत्ता
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली

Answer

Answer: (b) कलकत्ता


Question 10.
अंग्रेज ने लोटा कितने रुपये में खरीदा था ?
(a) 500 रुपये
(b) 400 रुपये
(c) 250 रुपये
(d) 100 रुपये

Answer

Answer: (a) 500 रुपये


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

लोटे ने दाएँ देखा न बाएँ, वह नीचे गली की ओर चल पड़ा। अपने वेग में उल्का को लजाता हुआ वह आँखों से ओझल हो गया। किसी जमाने में न्यूटन नाम के किसी खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण शक्ति नाम की एक चीज ईजाद की थी। कहना न होगा कि यह सारी शक्ति इस समय लोटे के पक्ष में थी।

Question 1.
लोटा किधर चल पड़ा और कैसे ?
(a) जहाँ मन हुआ उधर
(b) आसमान की ओर
(c) गली में टहलने
(d) लोटे ने दाएँ देखा न बाएँ, वह नीचे गली की तरफ चल पड़ा

Answer

Answer: (d) लोटे ने दाएँ देखा न बाएँ, वह नीचे गली की तरफ चल पड़ा।


Question 2.
लोटा किस वेग से आँखों से ओझल हो गया ?
(a) तीव्र गति से
(b) लोटा उल्का के वेग को भी लजाता हुआ आँखों से ओझल हो गया
(c) हवाई जहाज की गति से
(d) मन्द गति से

Answer

Answer: (b) लोटा उल्का के वेग को भी लजाता हुआ आँखों से ओझल हो गया।


Question 3.
किस खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण शक्ति को ईजाद किया था ?
(a) न्यूटन नाम के खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण-शक्ति को ईजाद किया था
(b) सुकरात
(c) प्लेटो
(d) गैलीलियो

Answer

Answer: (a) न्यूटन नाम के खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण-शक्ति को ईजाद किया था।


Question 4.
इस समय सारी शक्ति कहाँ मौजूद थी ?
(a) लोटे से बहुत दूर
(b) लोटे के आसपास
(c) इस समय सारी शक्ति लोटे के पक्ष में मौजूद थी
(d) धरती में

Answer

Answer: (c) इस समय सारी शक्ति लोटे के पक्ष में मौजूद थी।


Question 5.
‘आँखों से ओझल होना’ मुहावरे का अर्थ है–
(a) दिखाई न देना
(b) गायब हो जाना
(c) छुप जाना
(d) प्रकट होना

Answer

Answer: (b) गायब हो जाना।


(2)

जी, जनाव। सोलहवीं शताब्दी की बात है। बादशाह हुमायूँ शेरशाह से हारकर भागा था और सिंध के रेगिस्तान में मारा-मारा फिर रहा था। एक अवसर पर प्यास से उसकी जान निकल रही थी। उस समय एक ब्राह्मण ने इसी लोटे से पानी पिलाकर उसकी जान बचाई थी। हुमायूँ के बाद अकबर ने उस ब्राह्मण का पता लगाकर उससे इस लोटे को ले लिया और इसके बदले में उसे इसी प्रकार के दस सोने के लोटे प्रदान किए। यह लोटा सम्राट अकबर को बहुत प्यारा था। इसी से इसका नाम अकबरी लोटा पड़ा। वह बराबर इसी से वजू करता था। सन् 57 तक इसके शाही घराने में रहने का पता है। पर इसके बाद लापता हो गया। कलकत्ता के प्यूजियम में इसका प्लास्टर का मॉडल
रखा हुआ है।

Question 1.
हुमायूँ को किसने पानी पिलाया था ?
(a) शेरशाह सूरी ने
(b) एक ब्राह्मण ने हुमायूँ को पानी पिलाया था
(c) एक सिपाही ने
(d) सेनापति ने

Answer

Answer: (b) एक ब्राह्मण ने हुमायूँ को पानी पिलाया था।


Question 2.
लोटे का नाम अकबरी लोटा क्यों पड़ा ?
(a) यह लोटा सम्राट अकबर को बहुत प्यारा था, इसलिए इसका नाम अकबरी लोटा पड़ा
(b) यह लोटा सम्राट अकबर ने खरीदा था इसलिए
(c) बहुमूल्य होने के कारण
(d) अकबर के पास होने के कारण

Answer

Answer: (a) यह लोटा सम्राट अकबर को बहुत प्यारा था, इसलिए इसका नाम अकबरी लोटा पड़ा।


Question 3.
यह लोटा शाही घराने में कब तक रहा ?
(a) यह लोटा शाही घराने में 1877 तक रहा
(b) यह लोटा शाही घराने में 1879 तक रहा
(c) यह लोटा शाही घराने में 1857 तक रहा
(d) यह लोटा शाही घराने में 1947 तक रहा

Answer

Answer: (c) यह लोटा शाही घराने में 1857 तक रहा।


Question 4.
अकबर इस लोटे को किस रूप में इस्तेमाल करता था ?
(a) पानी पीने के लिए
(b) पौधे सींचने के लिए
(c) लोगों पर रौब दिखाने के लिए
(d) अकबर हमेशा इसी लोटे से वजू करता था

Answer

Answer: (d) अकबर हमेशा इसी लोटे से वजू करता था।


Question 5.
कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का कौन-सा मॉडल रखा हुआ है ?
(a) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का पीतल का मॉडल रखा हुआ है।
(b) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का प्लास्टर का मॉडल रखा हुआ है
(c) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का ताँवे का मॉडल रखा हुआ है
(d) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का मिट्टी का मॉडल रखा हुआ है

Answer

Answer: (b) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का प्लास्टर का मॉडल रखा हुआ है।


(3)

उस दिन रात्रि में बिलवासी जी को देर तक नींद नहीं आई। वे चादर लपेटे चारपाई पर पड़े रहे। एक बजे वे उठे। धीरे, बहुत धीरे से अपनी सोई हुई पत्नी के गले से उन्होंने सोने की वह सिकड़ी निकाली जिसमें एक ताली बँधी हुई थी। फिर उसके कमरे में जाकर उन्होंने उस ताली से संदूक खोला। उसमें ढाई सौ के नोट ज्यों-के-त्यों रखकर उन्होंने उसे बंद कर दिया। फिर दबे पाँव लौटकर ताली को उन्होंने पूर्ववत् अपनी पत्नी के गले में डाल दिया। इसके बाद उन्होंने हँसकर अंगड़ाई ली। दूसरे दिन सुबह आठ बजे तक चैन की नींद सोए।

Question 1.
एक बजे बिलवासी जी ने उठकर क्या किया ?
(a) भोजन किया
(b) पत्नी के बटुए से पैसे निकाले
(c) सोई हुई पत्नी के गले से सोने की वह जंजीर निकाली जिसमें एक ताली बँधी थी
(d) पत्नी के गले से हार निकाल लिया

Answer

Answer: (c) सोई हुई पत्नी के गले से सोने की वह जंजीर निकाली जिसमें एक ताली बँधी थी।


Question 2.
बिलवासी जी ने सन्दूक में क्या रखा ?
(a) बिलवासी जी ने सन्दूक में ढाई सौ रुपये रखे
(b) सोने का हार रखा
(c) सोने के सिक्के रखे
(d) जरूरी चिट्ठियाँ रखीं

Answer

Answer: (a) बिलवासी जी ने सन्दूक में ढाई सौ रुपये रखे।


Question 3.
बिलवासी जी ने हँसकर अंगड़ाई क्यों ली ? अपने अनुमान से बताइए ?
(a) पत्नी के रुपये वापस कर दिए
(b) झाऊलाल को चकमा दे दिया
(c) बिलवासी जी को नींद आ रही थी
(d) बिना कुछ खर्च किये झाऊलाल की मदद कर दी और रुपये भी पत्नी की संदूक में रख दिये

Answer

Answer: (d) बिना कुछ खर्च किए झाऊलाल की मदद कर दी और रुपये भी पत्नी की संदूक में रख दिये।


Question 4.
बिलवासी जी चैन की नींद क्यों सोते रहे ?
(a) वे थके हुए थे
(b) बिलवासी जी अपने काम में बिना किसी बाधा के सफल हो गए थे
(c) पत्नी की डाँट खाने से बच गए
(d) वे कई दिन से सोए न थे

Answer

Answer: (b) बिलवासी जी अपने काम में बिना किसी बाधा के सफल हो गए थे।


Question 5.
‘दबे पाँव लौटना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) हारकर लौटना
(b) चुपचाप लौटना
(c) निराश होकर लौटना
(d) चोर की तरह लौटना

Answer

Answer: (b) चुपचाप लौटना।


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant अकबरी लोटा MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers Read More »

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 15 सूरदास के पद with Answers

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 15 सूरदास के पद with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 8 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the सूरदास के पद Class 8 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these सूरदास के पद objective questions.

सूरदास के पद Class 8 MCQs Questions with Answers

Practicing the Class 8 Hindi Vasant Chapter 15 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of सूरदास के पद Class 8 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 8 Hindi सूरदास के पद MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

मैया, कबहिं बढ़ेगी चोटी ?
किती बार मोहिं दूध पियत भई, यह अजहूँ है छोटी।
तू जो कहति बल की बेनी ज्यौं, है है लॉबी-मोटी।
काढ़त-गुहत न्हवावत जैहै, नागिनी-सी भुइँ लोटी।
काँचौ दूध पियावत पचि-पचि, देति न माखन रोटी।
सूरज चिरजीवौ दोउ भैया, हरि-हलधर की जोटी।

Question 1.
श्रीकृष्ण जी यशोदा से क्या पूछते हैं ?
(a) हे माँ ! मैं गाएँ चराने कब जाऊँगा ?
(b) हे माँ ! मुझे मक्खन कब देगी ?
(c) हे माँ ! मुझे पीने के लिए दूध कब देगी ?
(d) हे माँ ! मेरी चोटी कब बड़ी होगी ?

Answer

Answer: (d) हे माँ! मेरी चोटी कब बड़ी होगी ?


Question 2.
चोटी बढ़ाने के लिए माता यशोदा ने क्या उपाय बताया था ?
(a) माता यशोदा ने दूध पीने का उपाय बताया था
(b) माता यशोदा ने मक्खन खाने का उपाय बताया था
(c) माता यशोदा ने रोटी खाने का उपाय बताया था
(d) माता यशोदा ने फल खाने का उपाय बताया था

Answer

Answer: (a) माता यशोदा ने दूध पीने का उपाय बताया था।


Question 3.
माता यशोदा के अनुसार दूध पीने से चोटी पर क्या प्रभाव पड़ता ?
(a) कुछ भी नहीं
(b) बहुत प्रभाव पड़ता है
(c) दूध पीने से कृष्ण जी की चोटी भी बलराम की चोटी की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी
(d) चोटी छोटी हो जाती है

Answer

Answer: (c) दूध पीने से कृष्ण जी की चोटी भी बलराम की चोटी की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी।


Question 4.
काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी कैसी लगने लगेगी ?
(a) गिलहरी की तरह
(b) काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी नागिन की तरह धरती पर लोटने लगेगी
(c) रस्सी की तरह
(d) लाठी की तरह

Answer

Answer: (b) काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी नागिन की तरह धरती पर लोटने लगेगी।


Question 5.
‘नागिन-सी भुइँ लोटी’ में कौन-सा अलंकार है ?
(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) ‘नागिनी-सी भुइँ लोटी’ में उपमा अलंकार है
(d) रूपक

Answer

Answer: (c) ‘नागिन-सी भुइँ लोटी’ में उपभा अलंकार है।


(2)

तेरे लाल मेरौ माखन खायौ।
दुपहर दिवस जानि घर सूनो ढूंढि-ढंढोरि आपही आयौ।
खोलि किवारि, पैठि मंदिर मैं, दूध-दही सब सखनि खवायौ।
ऊखल चढ़ि, सीके को लीन्हौ, अनभावत भुइँ मैं ढरकायौ।
दिन प्रति हानि होति गोरस की, यह ढोटा कोर्ने ढंग लायो।
सूर स्याम कौं हटकि न राखै तैं ही पूत अनोखौ जायो।

Question 1.
‘तरै लाल मेरौ माखन खायौ’ -यह शिकायत किसने किससे की और किसके बारे में की ?
(a) यह शिकायत कृष्ण जी ने गोपियों के बारे में यशोदा जी से की सा.सा.इ. बहुवकाल्पक प्रश्नोत्तर
(b) यह शिकायत यशोदा ने गोपियों के बारे में कृष्ण जी से की
(c) यह शिकायत गोपियों ने कृष्ण जी के बारे में यशोदा जी से की
(d) यह शिकायत पड़ोसियों ने गोपियों के बारे में की

Answer

Answer: (c) यह शिकायत गोपियों ने कृष्ण जी के बारे में यशोदा जी से की।


Question 2.
कृष्ण जी मित्रों के साथ किस समय गोपियों के घर में जा घुसे ?
(a) दोपहर के समय घर को सूना समझकर
(b) शाम को
(c) रात में
(d) सुबह के समय

Answer

Answer: (a) पहर के समय घर को सूना समझकर
दोपहर के समय घर को सूना समझकर मित्रों के साथ गोपियों के घर में जा घुसे।


Question 3.
पण जी ने मित्रों के लिए मक्खन किस प्रकार सीके से उतारा ?
(a) सीढ़ी लगाकर
(b) ऊखल पर चढ़कर
(c) मेज पर चढ़कर
(d) दीवार पर चढ़कर

Answer

Answer: (b) ऊखल पर चढ़कर।


Question 4.
गोपियाँ यशोदा माता को कृष्ण के बारे में क्या उलाहना देती हैं ?
(a) मक्खन तुमने खिलाया होगा
(b) तुम्हारा कन्हैया मक्खन नहीं खाता
(c) तुम कन्हैया को मक्खन खाने को नहीं देती
(d) कृष्ण को तुम रोक कर नहीं रखतीं। लगता है तुमने ही अनोखे पूत को जन्म दिया है

Answer

Answer: (d) कृष्ण को तुम रोक कर नहीं रखतीं। लगता है तुमने ही अनोखे पूत को जन्म दिया है।


Question 5.
दुपहर दिवस’ हूँढ़ि-टॅढ़ोरि, दूध-दही, सब सखनि, हानि होत, सूर स्वाम-में कौन-सा अलंकार है ?
(a) श्लेष अलंकार
(b) अनुप्रास अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) अतिशयोक्ति अलंकार

Answer

Answer: (b) अनुप्रास अलंकार


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 8 Hindi Vasant Chapter 15 सूरदास के पद with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 8 Hindi Vasant सूरदास के पद MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 15 सूरदास के पद with Answers Read More »

error: Content is protected !!