Raju

संज्ञा, कारक, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया MCQ Questions with Answers Class 7 Hindi

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 7 Hindi Grammar संज्ञा, कारक, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 7 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the संज्ञा, कारक, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया Class 7 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these संज्ञा, कारक, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया objective questions.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Grammar संज्ञा, कारक, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया with Answers

Question 1.
निर्देशानुसार परिवर्तन कीजिए
श्रीमान्….बड़ी दूर से आया हूँ। (रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए)
(a) तुम
(b) मैं
(c) हम
(d) वह

Answer

Answer: (b) मैं


Question 2.
देखो कौन आया है ? (रेखांकित सर्वनाम का प्रकार बताइए)
(a) प्रश्नवाचक
(b) पुरुषवाचक
(c) निश्चयवाचक
(d) संबंधवाचक

Answer

Answer: (a) प्रश्नवाचक


Question 3.
मोहन का कुछ खो गया। (रेखांकित सर्वनाम का प्रकार बताइए)
(a) निश्चियवाचक
(b) अनिश्चयवाचक
(c) प्रश्नवाचक
(d) संबंधवाचक

Answer

Answer: (b) अनिश्चयवाचक


Question 4.
गुणवाचक विशेषण छाँटिए
(a) काला व्यक्ति
(b) दस रुपये
(c) दो मन अनाज
(d) वह पुस्तक

Answer

Answer: (a) काला व्यक्ति


Question 5.
संकेतवाचक विशेषण छाँटिए
(a) वह मकान
(b) दस मन गेहूं
(c) बीस लड़के
(d) पंजाबी

Answer

Answer: (a) वह मकान


Question 6.
परिमाणवाचक विशेषण छाँटिए
(a) दस लीटर दूध
(b) बीस गाय
(c) लखनवी
(d) यह घर

Answer

Answer: (a) दस लीटर दूध


Question 7.
क्रियाओं के भेद बताइए ‘सीता पुस्तक पढ़ती है’
(a) सकर्मक
(b) अकर्मक
(c) द्विकर्मक
(d) प्रेरणार्थक

Answer

Answer: (a) सकर्मक


Question 8.
ग्वाला गाय का दूध दूहता है
(a) प्रेरणार्थक
(b) अकर्मक
(c) सकर्मक
(d) द्विकर्मक

Answer

Answer: (d) द्विकर्मक


Question 9.
पतंग उड़ रही है
(a) सकर्मक
(b) अकर्मक
(c) द्विकर्मक
(d) प्रेरणार्थक

Answer

Answer: (b) अकर्मक


Question 10.
मालिक माली से पौधों में पानी दिलवाता है
(a) सफलता
(b) द्विकर्मक
(c) सकर्मक
(d) प्रेरणार्थक

Answer

Answer: (d) प्रेरणार्थक


Question 11.
राम दूध पीकर सो गया
(a) संयुक्त क्रिया
(b) पूर्वकालिक क्रिया
(c) प्रेरणार्थक क्रिया
(d) द्विकर्मक क्रिया

Answer

Answer: (b) पूर्वकालिक क्रिया


Question 12.
कौन-सा शब्द भाव वाचक संज्ञा नहीं है
(a) सफलता
(b) लड़ाई
(c) युवती
(d) यौवन

Answer

Answer: (c) युवती


Question 13.
कौन-सा शब्द जाति वाचक संज्ञा नहीं है
(a) कुर्सी
(b) ताजमहल
(c) मंदिर
(d) लड़का

Answer

Answer: (b) ताजमहल


Question 14.
कौन-सा शब्द व्यक्ति वाचक संज्ञा नहीं है
(a) मोहन
(b) आगरा
(c) नदी
(d) गंगा

Answer

Answer: (c) नदी


Question 15.
भाव वाचक संज्ञा छाँटिए
(a) वार्धक्य
(b) कुसुम
(c) सरस्वती
(d) हिमालय

Answer

Answer: (a) वार्धक्य


Question 16.
जातिवाचक संज्ञा छाँटिए
(a) दिल्ली
(b) विंध्याचल
(c) पर्वत
(d) सुंदरता

Answer

Answer: (c) पर्वत


Question 17.
रेखांकित में कारक बताइए ‘पेड़ से पत्ते गिरते हैं
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) संबंध कारक
(d) कर्म कारक

Answer

Answer: (b) अपादान कारक


Question 18.
भिखारी को भीख दे दो
(a) कर्म कारक
(b) करण कारक
(c) अपादान कारक
(d) सम्प्रदान कारक

Answer

Answer: (d) सम्प्रदान कारक


Question 19.
बच्चा कुत्ते से डरता है
(a) करण कारक
(b) कर्म कारक
(c) अपादान कारक
(d) कर्ता कारक

Answer

Answer: (c) अपादान कारक


Question 20.
तुम्हारे घर सोना बरसेगा
(a) कर्ता कारक
(b) अधिकरण कारक
(c) संबंध कारक
(d) कर्म कारक

Answer

Answer: (b) अधिकरण कारक


Question 21.
मोहन की पुस्तक मेरे पास है
(a) संबंध कारक
(b) अधिकरण कारक
(c) अपादान कारक
(d) कर्म कारक

Answer

Answer: (a) संबंध कारक


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 7 Hindi Grammar संज्ञा, कारक, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 7 Hindi संज्ञा, कारक, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ MCQ Questions with Answers Class 7 Hindi

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 7 Hindi Grammar मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 7 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ Class 7 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ objective questions.

MCQ Questions for Class 7 Hindi Grammar मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ with Answers

निर्देश : उपयुक्त मुहावरों से वाक्य की पूर्ति कीजिए

Question 1.
आस्तीन का साँप
(a) भयंकर व्यक्ति
(b) जहरीला व्यक्ति
(c) कपटी मित्र
(d) डंक मारने वाला

Answer

Answer: (c) कपटी मित्र


Question 2.
आँख में धूल झोंकना
(a) कमजोर करना
(b) धोखा देना
(c) झूठ बोलना
(d) नौ दो ग्यारह होना

Answer

Answer: (b) धोखा देना


Question 3.
ईद का चाँद होना
(a) एक महीने में मिलना
(b) बहत प्यारा व्यक्ति
(c) दुर्लभ होना
(d) रोशनी होना

Answer

Answer: (c) दुर्लभ होना


Question 4.
गड़े मुर्दे उखाड़ना
(a) कब्र खोदना
(b) इतिहास का अध्ययन करना
(c) पुरानी चीजें लाना
(d) पुरानी बातों को दुहराना

Answer

Answer: (d) पुरानी बातों को दुहराना


Question 5.
छाती पर मूंग दलना
(a) असम्भव कार्य करना
(b) दुःख देना
(c) कठिन कार्य करना
(d) मूंग की दाल खाना निम्न लोकोक्तियों के उचित अर्थ का चयन कीजिए

Answer

Answer: (b) दुःख देना


Question 6.
थोथा चना बाजे धना
(a) खाली व्यक्ति बातें अधिक करता है
(b) थोथे चने में अधिक आवाज आती है
(c) गुणहीन व्यक्ति अधिक दिखावा करता है
(d) मूर्ख व्यक्ति वाचाल होता है

Answer

Answer: (c) गुणहीन व्यक्ति अधिक दिखावा करता है


Question 7.
जाके पाँव म फटी विवाई वो क्या जाने पीर पराई
(a) बिना दुख भोगे दूसरे के दुख का अनुभव नहीं होता
(b) दूसरों का दुख समझने के लिए पैर में बिवाई फटना आवश्यक है
(c) बिवाई फटने पर ही दूसरे की पीड़ा का पता चलता
(d) दूसरों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए

Answer

Answer: (a) बिना दुख भोगे दूसरे के दुख का अनुभव नहीं होता


Question 8.
काला अक्षर भैंस बराबर
(a) स्याही का रंग काला होता है
(b) अक्षर भैंस की तरह काले रंग का होता है
(c) अनपढ़ व्यक्ति
(d) भैस काला अक्षर नहीं देख सकती

Answer

Answer: (c) अनपढ़ व्यक्ति


Question 9.
उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे
(a) चोरी सीना जोरी
(b) दोषी का निर्दोष को दोष देना
(c) बेशर्म चोर
(d) जबरदस्ती चोरी करने वाला

Answer

Answer: (b) दोषी का निर्दोष को दोष देना


Question 10.
एक पंथ दो काज
(a) एक साथ दो कार्यों का सिद्ध होना
(b) चतुर लोग एक ही जगह दो काज करते हैं
(c) बुद्धिमानों का ही युग है
(d) अधिक भाग्यशाली

Answer

Answer: (a) एक साथ दो कार्यों का सिद्ध होना


Question 11.
भारतीय सैनिक प्राण रहते भारत देंगे।
(a) कष्ट नहीं होने देंगे
(b) किसी को पीड़ित नहीं होने देंगे
(c) आँच नहीं आने देंगे
(d) परास्त नहीं होने देंगे

Answer

Answer: (c) आँच नहीं आने देंगे


Question 12.
मैंने उसे शरीफ समझा था वह तो
(a) आस्तीन का साँप निकला
(b) गददार निकला
(c) कमीना निकला
(d) धोखेबाज निकला

Answer

Answer: (a) आस्तीन का साँप निकला


Question 13.
पुलिस को देखते ही चोर
(a) आठ तीन ग्यारह हो गए
(b) नौ-दो ग्यारह हो गए
(c) भाग खड़े हुए
(d) डर गए

Answer

Answer: (b) नौ-दो ग्यारह हो गए


Question 14.
पुस्तक ढूँढ़ने के लिए मैंने
(a) सारी अलमारी छान मारी
(b) वहुत परिश्रम किया
(c) घर का कोना-कोना छान मारा
(d) आकाश-पाताल एक कर दिया

Answer

Answer: (d) आकाश-पाताल एक कर दिया


Question 15.
चोर पुलिस की कामयाब रहा
(a) गिरफ्त से भागने में
(b) आँखों में धूल झोंकने में
(c) पुलिस की मार सहने में
(d) चौकी में चोरी करने में

Answer

Answer: (b) आँखों में धूल झोंकने में


Question 16.
‘हाथ कांगन को आरसी क्या’ का अर्थ है
(a) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं
(b) जव हाथ में कंगन हो तो उसे देखने के लिए आरसी की आवश्यकता नहीं पड़ती
(c) हाथ में कंगन होने पर अपना पक्ष मजबूत रहता है
(d) हाथ में कंगन होने पर किसी और गहने की आवश्यकता नहीं होती

Answer

Answer: (a) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं


Question 17.
‘नाच न जाने आँगन टेढ़ा’ का क्या अर्थ है ?
(a) जिनसे नाचना नहीं आता उन्हें आँगन टेढ़ा लगता है
(b) काम न करने का बहाना तलाशना
(c) नाचना सीखने के लिए आँगन टेढ़ा करना पड़ता है
(d) आँगन टेढ़ा हो तो नाचना मुश्किल हो जाता है मुहावरे के उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिए

Answer

Answer: (b) काम न करने का बहाना तलाशना


Question 18.
अंग-अंग ढीला होना
(a) गहरी चोट लगना
(b) बीमार हो जाना
(c) कोई काम न करना
(d) शिथिल पड़ना

Answer

Answer: (d) शिथिल पड़ना


Question 19.
अँगूठा दिखाना
(a) इन्कार करना
(b) मजाक बनाना
(c) लेकर कुछ वापिस न करना
(d) शर्मिंदा करना

Answer

Answer: (a) इन्कार करना


Question 20.
अपना उल्लू सीधा करना
(a) स्वार्थी व्यक्ति
(b) काम निकालना
(c) मूर्ख बनाना
(d) बेईमान हो जाना

Answer

Answer: (b) काम निकालना


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 7 Hindi Grammar मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 7 Hindi मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

अपठित काव्यांश MCQ Questions with Answers Class 6 Hindi

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar अपठित काव्यांश with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the अपठित काव्यांश Class 6 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these अपठित काव्यांश objective questions.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar अपठित काव्यांश with Answers

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

गणतंत्र हर तूफान से गुजरा हुआ है
पर तिरंगा प्यार से फहरा हुआ है
जिन्दगी के साथ में
चलते ही जाना,
हर गरीबी बेबसी में
ढूँढ पाना;
अपने जीने का बहाना
जंग की कठिनाइयों से
उबर आना
फिर किसी परिणाम तक
जाने का रस्ता
एक बनाना
दर्द में विश्वास-सा ठहरा हुआ है।
यह तिरंगा प्यार से फहरा हुआ है।
कितना पाया और क्या खोया
इस गणित में कैसा जाना
स्वर्ण-चिड़िया उड़ गयी तो
कैसा उसका दुख मनाना
ताल दो मिलकर
कि कलयुग में
नया भारत बनाना
सिर उठाना
गर्व से जय हिन्द गाना
मुश्किलों की
धूप में ईमान-सा गहरा हुआ है।
यह तिरंगा प्यार से फहरा हुआ है।

Question 1.
‘गणतंत्र हर तूफान से गुजरा हुआ है’- कथन के द्वारा किस तूफान का संकेत किया है ? (सही उत्तर का चयन कीजिए।)
(a) चीन और पाकिस्तान के साथ किए गए युद्ध एवं अन्य आन्तरिक समस्याएँ
(b) बाढ़ का प्रकोप
(c) सूखा
(d) दलों का मतभेद

Answer

Answer: (a) चीन और पाकिस्तान के साथ किए गए युद्ध एवं अन्य आन्तरिक समस्याएँ
चीन और पाकिस्तान के साथ किए गए युद्ध।


Question 2.
हर गरीबी और बेबसी में क्या ढूँढना है ?
(a) घोर निराशा
(b) खोई हुई चीजें
(c) जीवन को बेहतर ढंग से जीने का अवसर
(d) बेबस होकर बैठ जाना

Answer

Answer: (c) जीवन को बेहतर ढंग से जीने का अवसर।


Question 3.
दर्द में तिरंगा किस प्रकार ठहरा हुआ है।
(a) विश्वास कि तरह
(b) दवाई की तरह
(c) हवा की तरह
(d) मुसाफ़िर की तरह

Answer

Answer: (a) विश्वास कि तरह।


Question 4.
किस गणित में पड़ना ठीक नहीं है ?
(a) जीवन में क्या-क्या पाया है
(b) जीवन में क्या-क्या मिला और क्या खो गया
(c) जीवन में क्या खो गया
(d) जीवन में क्या पाना चाहते थे

Answer

Answer: (b) जीवन में क्या-क्या मिला और क्या खो गया।


Question 5.
‘स्वर्ण-चिड़िया उड़ गयी तो कैसा उसका दुख मनाना’ में स्वर्ण चिड़िया किसे कहा गया है ?
(a) सोने की चिड़िया को
(b) सोनचिरैया को
(c) गौरैया को
(d) भारत की खुशहाली को

Answer

Answer: (d) भारत की खुशहाली को।


(2)

ऋतु वसन्त तुम आओ ना,
वासन्ती रंग बिखराओ ना।
उजड़ रही आमों की बगिया,
बौर नये महकाओ ना।
सूनी वन-उपवन की डालें,
कोयल को बुलवाओ ना।
नूतन गीत सुनाओ ना,
ओ वसन्त तुम आओ ना।
ऊँचे-ऊँचे महलों में,
देखो जाम छलकते हैं…।
कहीं अँधेरी झोपड़ियों में,
दुधमुँहे रोज बिलखते हैं।
कुटिया के बुझते दीपक को, वनकर तेल जलाओ ना…
भूखी माँ के आँचल में तुम, दूध की धार बहाओ ना…
प्रिय वसन्त तुम आओ ना…
कोई धोता जूठे बर्तन,
कोई कूड़ा बीन रहा।
पेट की आग मिटाने को,
रोटी कोई छीन रहा।
काम पे जाते बच्चे के, हाथों में किताब थमाओ ना…
घना अँधेरा छाया है, तुम ज्ञान के दीप जलाओ ना…
ऋतु वसंत तुम आओ ना।

Question 1.
उजड़ रही आमों की बगिया में वसन्त को क्या करने के लिए कहा है ?
(a) गीत गाने के लिए
(b) नए बौर महकाने के लिए और कोयल को बुलवाने के लिए
(c) देखभाल करने के लिए
(d) कोयल को गाने के लिए

Answer

Answer: (b) नए बौर महकाने के लिए और कोयल को बुलवाने के लिए।


Question 2.
अँधेरी झोपड़ियों की हालत क्या है ?
(a) वहाँ दुधमुंहे बच्चे हँस रहे हैं
(b) वहाँ उजाला होने वाला है
(c) वहाँ दुधमुंहे बच्चे भूख के कारण बिलख रहे हैं
(d) अँधेरी झोपड़ियों की हालत ठीक है

Answer

Answer: (c) वहाँ दुधमुंहे बच्चे भूख के कारण बिलख रहे हैं।


Question 3.
वसन्त से कुटिया में ……….. कहा है। (वाक्य पूरा कीजिए।)
(a) तेल बनकर बुझते दीपक को जलाने और दूध की धार बहाने के लिए
(b) बौर खिलाने के लिए
(c) कोयल को बुलाने के लिए
(d) गीत गाने के लिए

Answer

Answer: (a) तेल बनकर बुझते दीपक को जलाने और दूध की धार बहाने के लिए।


Question 4.
छोटे बच्चे मजबूरी में क्या-क्या कर रहे हैं ?
(a) कोई धोता जूठे बर्तन
(b) कोई कूड़ा बीन रहा है
(c) कोई पेट की आग मिटाने को, रोटी छीन रहा है
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी।


Question 5.
काम पर जाते बच्चे के लिए वसन्त को क्या करने के लिए कहा है और क्यों ?
(a) काम दिलाने के लिए
(b) वच्चे के हाथों में किताब थमाने के लिए कहा है ताकि वह भी ज्ञान का उजाला पा सके
(c) केवल खेलने के लिए
(d) परिवार की सहायता करने के लिए

Answer

Answer: (b) बच्चे के हाथों में किताब थमाने के लिए कहा है ताकि वह भी ज्ञान का उजाला पा सके।


(3)

केवल मन के चाहे से ही
मनचाही होती नहीं किसी की।
बिना चले कब कहाँ हुई है
मंजिल पूरी यहाँ किसी की।।
पर्वत की चोटी छूने को
पर्वत पर चढ़ना पड़ता है।

सागर से मोती लाने को
गोता खाना ही पड़ता है।।
उद्यम किए बिना तो चींटी
भी अपना घर बना न पाती।
उद्यम किए बिना न सिंह को
भी अपना शिकार मिल पाता।।
इच्छा पूरी होती तब, जब
उसके साथ जुड़ा हो उद्यम।
प्राप्त सफलता करने का है,
‘मूल मंत्र’ उद्योग परिश्रम।।

Question 1.
मंजिल किस तरह पूरी होती है ? (सही उत्तर छाँटकर लिखिए।)
(a) मन के चाहने भर से
(b) बिना चले
(c) चलने पर
(d) सोचने से

Answer

Answer: (c) चलने पर।


Question 2.
पर्वत की चोटी छूने के लिए …….. । (वाक्य पूरा कीजिए)
(a) पर्वत पर चढ़ना नहीं पड़ता है
(b) पर्वत पर चढ़ना पड़ता है
(c) पर्वत की चोटी को देखना पड़ता है
(d) पर्वत की चोटी का चित्र बनाना पड़ता है

Answer

Answer: (b) पर्वत पर चढ़ना पड़ता है।


Question 3.
सागर से मोती लाने के लिए ………। (वाक्य पूरा कीजिए)
(a) गोता खाना ही पड़ता है
(b) मोती बेचने वाले की दुकान पर जाना पड़ता है
(c) समुद्र के किनारे जाना पड़ता है
(d) मोती ढूँढने पड़ते हैं

Answer

Answer: (a) गोता खाना ही पड़ता है।


Question 4.
उद्यम किए बिना इनमें से क्या नहीं हो सकता ? (सही कथन छाँटिए )
(a) चींटी अपना घर नहीं बना पाती
(b) सिंह को अपना शिकार नहीं मिल पाता
(c) किसी की कोई इच्छा पूरी नहीं होती
(d) उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं।


Question 5.
सफलता प्राप्त करने का ‘मूल मंत्र’ ……….. है। (उचित शब्द से रिक्त स्थान पूरा करो)
(a) सोचना
(b) काम करने का आदेश देना
(c) उद्योग और परिश्रम
(d) समय का इन्तजार करना

Answer

Answer: (c) उद्योग और परिश्रम।


(4)

जीवन तो नाम है चिरंतन संघर्ष का
जीवन तो नाम है आशा और हर्ष का।
मँझधार में है डोल रही, नैया तो क्या हुआ?
पास नहीं दिखता कोई खिवैया तो क्या हुआ?
डर क्या यदि तूफानों ने डाल दिया है घेरा
बाल भी बाँका कभी नहीं हो सकेगा तेरा
आशा और साहस की, दोनों पतवारें थाम,
मुड़ना नहीं पीछे, आगे बढ़ना तेरा काम
लड़ तूफानों से और गीत गा उत्कर्ष का।
इन उत्तुंग लहरों को, चरण तेरे छूना है,
देखकर संघर्ष तेरा, जोश हुआ दूना है।
मत हो भयभीत देखकर तू लहरों का नर्तन,
तूफान हों छाए तो मत कर कातर क्रंदन,
निराश न होना- वह देख सामने किनारा,
हार गए अँधेरे, उग रहा नूतन उजियारा
पल है यह, जीवन-अनुभव के निष्कर्ष का
जीवन तो नाम है चिरंतन संघर्ष का

Question 1.
कविता के आधार पर बताइए कि जीवन किसे कहते हैं ?
(a) आराम करने को
(b) चिरंतन संघर्ष करने, मन में आशा और हर्ष को स्थान देने को
(c) संघर्ष से दूर भागने के प्रयास को
(d) मौज-मस्ती को

Answer

Answer: (b) चिरंतन संघर्ष करने, मन में आशा और हर्ष को स्थान देने को।


Question 2.
‘नैया का मँझधार में डोलना, पास में किसी खिवैया का नहीं दिखना’- किस स्थित की ओर संकेत करता है ?
(a) आशा की ओर
(b) निराशा की ओर
(c) परिश्रम की ओर
(d) उत्साह की ओर

Answer

Answer: (b) निराशा की ओर


Question 3.
‘कभी बाल भी बाँका नहीं होना’ का क्या अर्थ
(a) कुछ भी न बिगड़ना
(b) चोट न आना
(c) परिवर्तन न होना
(d) नुकसान न होना

Answer

Answer: (a) कुछ भी न बिगड़ना।


Question 4.
जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या-क्या सहायक
(a) पीछे न मुड़ना
(b) आशा और साहस का सहारा लेना
(c) तूफानों से लड़ना
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी।


Question 5.
ऊँची-ऊँची लहरें तुम्हारा संघर्ष देखकर ….. चाहती हैं ? (वाक्य पूरा कीजिए।)
(a) डुबाना
(b) दूने उत्साह से चरण छूना
(c) भयभीत करना
(d) निराश करना

Answer

Answer: (b) दूने उत्साह से चरण छूना।


(5)

लड़ते हुए सिपाही का गीत बनो रे
हारना है मौत, तुम जीत बनो रे
फूलों से खिलना सीखो, पंछी से उड़ना
पेड़ों की छाँव बनके धरती से जुड़ना
पर्वत से सीखो, कैसे चोटी पर चढ़ना
गेहूँ के दानों-सी प्रीत बनो रे
जब बैठे-बैठे आँखें भर आएँ दुख से
फिर सोचना, दिन कैसे बीतेंगे सुख से
दुख की लकीरें मिट जाएँगी मुख से
सूरज-सा उगने की रीत बनो रे
माथे पर छलके भाई! जब भी पसीना
इक पल हवाओं के भी होठों पर जीना

Question 1.
हमेशा ………… लड़ते हुए सिपाही के गीत की विशेषता है।
(a) हार कर बैठ जाना
(b) जीतने कि कोशिश न करना पागास
(c) जीत के लिए संघर्ष करना
(d) निराशा की बात करना

Answer

Answer: (c) जीत के लिए संघर्ष करना।


Question 2.
किससे क्या सीखें ? जहाँ सही जोड़े न हों, वहाँ सही जोड़े बनाइए।
(a) फूलों से-खिलना सीखो
(b) पंछी से-उड़ना सीखो
(c) पेड़ों की छाँव बनकर-धरती से जुड़ना सीखो
(d) चोटी से-पर्वत पर चढ़ना

Answer

Answer: (d) चोटी से-पर्वत पर चढ़ना
चोटी से-पर्वत पर चढ़ना ( सही जोड़ा होगा पर्वत से-चोटी पर चढ़ना)।


Question 3.
बैठे-बैठे जब आँखें दुख से भर आएँ, तब क्या करें ?
(a) जी भरकर रोएँ
(b) चुपचाप बैठे रहें
(c) सुख से दिन व्यतीत करने का उपाय तलाश करना
(d) दूसरों को दुख सुनाकर सन्तोष करना

Answer

Answer: (c) सुख से दिन व्यतीत करने का उपाय तलाश करना।


Question 4.
सूरज-सा उगने की रीत किसे कहा है ? ( सही कथन छाँटकर लिखिए।)
(a) उजाला करना
(b) निराशा के अन्धकार को समाप्त करके आशा का उजाला करना
(c) कभी-कभी उजाला करना
(d) सबको जगा देना

Answer

Answer: (b) निराशा के अन्धकार को समाप्त करके आशा का उजाला करना।


Question 5.
माथे पर छलका पसीना किस गुण को सूचित करता है?
(a) निरन्तर परिश्रम करना
(b) आराम करना
(c) बुरी तरह थक जाना
(d) कमजोरी महसूस करना

Answer

Answer: (a) निरन्तर परिश्रम करना।


(6)

जीवन की मुस्कान किताबें
बहुत बड़ा वरदान किताबें।
गूंगे का मुँह बनकर बोलें
बहरे के हैं कान किताबें।
अन्धे की आँखें बन जाएँ
ऐसी हैं दिनमान किताबें।
हीरे मोती से भी बढ़कर
बेशकीमती खान किताबें।
जिन के आने से मन हरषे
ऐसी हैं मेहमान किताबें।
क्या बुरा यहाँ क्या है अच्छा
करती हैं पहचान किताबें।
धार प्रेम की बहती इनमें
फैलाती हैं ज्ञान किताबें।
राहों की हर मुश्किल को
कर देती आसान किताबें।
कभी नहीं ये बूढ़ी होती
रहती सदा जवान किताबें।

Question 1.
इनमें से किताबें क्या नहीं हैं ? जो कथन सही न हो उसे छाँटकर लिखिए-
(a) जीवन की मुस्कान
(b) अपंग की विरोधी
(c) बहरे के कान
(d) अन्धे की आँखें

Answer

Answer: (b) अपंग की विरोधी।


Question 2.
किताबें हीरे मोती से भी बढ़कर ……….. हैं। (सही शब्द से वाक्य पूरा कीजिए)
(a) सस्ती
(b) हानिकारक
(c) व्यर्थ
(d) बेशकीमती

Answer

Answer: (d) बेशकीमती
बेशकीमती खान।


Question 3.
किताबें किसकी पहचान करती हैं ?
(a) सब की
(b) चोर की
(c) अच्छे और बुरे की
(d) केवल शत्रुओं की

Answer

Answer: (c) अच्छे और बुरे की।


Question 4.
राहों की हर मुश्किल को किताबें कैसे आसान कर देती हैं ?
(a) मुश्किलों को दूर करने का व्यावहारिक उपाय बताकर
(b) खुद काम करके
(c) खुद साथ चलकर
(d) उपदेश देकर

Answer

Answer: (a) मुश्किलों को दूर करने का व्यावहारिक उपाय बताकर।


Question 5.
किताबें सदा जवान कैसे रहती हैं ?
(a) कभी पुरानी नहीं होने के कारण
(b) दी गई जानकारी हर पीढ़ी के लिए सदा नई होने के कारण
(c) ठीक रखरखाव करके
(d) अलमारी में बन्द होने के कारण

Answer

Answer: (b) दी गई जानकारी हर पीढ़ी के लिए सदा नई होने के कारण।


(7)

वतन से दूर हूँ लेकिन
अभी धड़कन वहीं बसती
वह जो तस्वीर है मन में
निगाहों से नहीं हटती।
साँसों में बसी है अब तक
वह सौंधी गंध धरती की
मैं जन्मूं सिर्फ भारत में
दुआ रब से यही करती।
बड़े ही वीर थे वे जन
जिन्होंने झूल फाँसी पर
दिला दी हमको आजादी।
नमन शत-शत उन्हें करती।

Question 1.
वतन से दूर होने पर भी मन की स्थिति क्या है ?
(a) मन की स्थिति सामान्य है
(b) हृदय की धड़कन उसी देश में बसती है
(c) मन बहुत खुश है
(d) मन देश को भूल चुका है

Answer

Answer: (b) हृदय की धड़कन उसी देश में बसती है।


Question 2.
निगाहों से किसकी तस्वीर नहीं हट पाती ?
(a) परिवार की
(b) मन में देश के बसे सौन्दर्य की
(c) शहर की
(d) घर की

Answer

Answer: (b) मन में देश के बसे सौन्दर्य की।


Question 3.
साँसों में अब तक धरती की …………. बसी है। (वाक्य पूरा कीजिए)
(a) सौंधी गन्ध
(b) छवि
(c) नदियाँ
(d) छाया

Answer

Answer: (a) सौंधी गन्ध।


Question 4.
इस कविता में ईश्वर से क्या इच्छा प्रकट की गई
(a) कहीं भी जन्म लेने की
(b) कुछ भी नहीं
(c) सिर्फ भारत में जन्म लेने की
(d) विदेश में बस जाने की

Answer

Answer: (c) सिर्फ भारत में जन्म लेने की।


Question 5.
हमको आजादी दिलाने में …………… लोगों का योगदान है। (सही कथन से वाक्य पूरा कीजिए।)
(a) जिन्होंने केवल आन्दोलन किया
(b) जो खुशी-खुशी फाँसी पर झूल गए
(c) जिन्होंने अनशन किया
(d) जिन्होंने समर्थन किया

Answer

Answer: (b) जो खुशी-खुशी फाँसी पर झूल गए।


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar अपठित काव्यांश with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 6 Hindi अपठित काव्यांश MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

वर्ण विचार MCQ Questions with Answers Class 6 Hindi

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar वर्ण विचार with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the वर्ण विचार Class 6 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these वर्ण विचार objective questions.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar वर्ण विचार with Answers

व्याकरण पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

Question 1.
कौन-सा वर्ण कण्ठ्य नहीं है ?
(a) ख्
(b) ग्
(c) घ्
(d) श्

Answer

Answer: (c) घ्


Question 2.
कौन-सा वर्ण ‘दत्य’ नहीं है ?’
(a) न्
(b) त्
(c) धु
(d) थ्

Answer

Answer: (b) त्


Question 3.
कौन-सा ‘वर्ण’ तालव्य नहीं है ?
(a) ज्
(b) झ्
(c) य्
(d) ह्

Answer

Answer: (b) झ्


Question 4.
कौन-सा वर्ण अल्प प्राण है ?
(a) क्
(b) ख्
(c) घ्
(d) भ्

Answer

Answer: (a) क्


Question 5.
कौन-सा वर्ण महा प्राण है ?
(a) च्
(b) छ्
(c) ज्
(d) ज्

Answer

Answer: (b) छ्


Question 6.
कौन-सा वर्ण अधांस है ?
(a) ख्
(b) ग्
(c) घ्
(d) ङ्

Answer

Answer: (b) ग्


Question 7.
कौन-सा वर्ण घोष है ?
(a) प्
(b) फ्
(c) श्
(d) ल्

Answer

Answer: (d) ल्


Question 8.
वर्गों के कितने भेद होते हैं ?
(a) तीन
(b) दो
(c) चवालीस
(d) ग्यारह

Answer

Answer: (b) दो


Question 9.
हिंदी में स्वर कितने होते हैं ?
(a) ग्यारह
(b) तेरह
(c) पन्द्रह
(d) सात

Answer

Answer: (a) ग्यारह


Question 10.
अं और अः किस प्रकार के वर्ण हैं ?
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) अयोगवाह
(d) ह्रस्व

Answer

Answer: (c) अयोगवाह


Question 11.
निम्न में कौन-सा आधार स्वरों के वर्गीकरण का नहीं है ?
(a) मात्रा के आधार पर
(b) उच्चारण के आधार पर
(c) जीभ के आधार पर
(d) होंठों के आधार पर

Answer

Answer: (b) उच्चारण के आधार पर


Question 12.
कौन सा स्वर हस्व स्वर नहीं है ?
(a) अ
(b) इ
(c) ऋ
(d) ए

Answer

Answer: (d) ए


Question 13.
कौन-सा स्वर दीर्घ नहीं है ?
(a) ऋ
(b) ए
(c) आ
(d) ऊ

Answer

Answer: (a) ऋ


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar वर्ण विचार with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 6 Hindi वर्ण विचार MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

वर्तनी MCQ Questions with Answers Class 6 Hindi

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar वर्तनी with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the वर्तनी Class 6 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these वर्तनी objective questions.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar वर्तनी with Answers

शुद्ध शब्द पर सही का निशान लगाइए

Question 1.
(a) उज्जवल
(b) उज्ज्वल
(c) उज्वल
(d) उजवल

Answer

Answer: (b) उज्ज्वल


Question 2.
(a) एकत्रित
(b) एकत्र
(c) एकत्रत
(d) एकत्रि

Answer

Answer: (b) एकत्र


Question 3.
(a) परीच्छा
(b) परिक्षा
(c) परिक्छा
(d) परीक्षा

Answer

Answer: (d) परीक्षा


Question 4.
कौन-सा शब्द शुद्ध है
(a) उजवल
(b) उज्जवल
(c) उज्ज्व ल
(d) उज्वल

Answer

Answer: (c) उज्ज्व ल


Question 5.
कौन-सा शब्द अशुद्ध है
(a) अहल्या
(b) स्वास्थय
(c) ज्योत्स्ना
(d) आशीर्वाद

Answer

Answer: (b) स्वास्थय


Question 6.
कौन-सा शब्द अशुद्ध है-
(a) यमुनोत्तरी
(b) महिलाएँ
(c) सहस्त्र
(d) अभीष्ट

Answer

Answer: (c) सहस्त्र


Question 7.
कौन-सा शब्द शुद्ध है-
(a) केन्द्रीय
(b) आर्शीवाद
(c) उज्जवल
(d) ज्योत्सना

Answer

Answer: (a) केन्द्रीय


Question 8.
कौन-सा शब्द शुद्ध है
(a) कवयित्री
(b) कवियत्री
(c) कवित्री
(d) कवयत्रि

Answer

Answer: (a) कवयित्री


Question 9.
कौन-सा शब्द शुद्ध है-
(a) घनिष्ट
(b) स्वास्थ
(c) अनधिकार
(d) कुंआ

Answer

Answer: (c) अनधिकार


Question 10.
कौन-सा शब्द शुद्ध नहीं है-
(a) हिन्दू
(b) शृंगार
(c) अध्ययन
(d) तदोपरान्त

Answer

Answer: (d) तदोपरान्त


Question 11.
(a) अच्छर
(b) अक्षर
(c) आखर
(d) अक्खर

Answer

Answer: (b) अक्षर


Question 12.
(a) अध्ययन
(b) अध्यन
(c) अधयन
(d) अधययन

Answer

Answer: (a) अध्ययन


Question 13.
(a) आर्शीवाद
(b) आशीर्वाद
(c) आर्शिवाद
(d) आशिर्वाद

Answer

Answer: (b) आशीर्वाद


Question 14.
(a) आधीन
(b) अर्धीन
(c) अधीन
(d) आधिन

Answer

Answer: (c) अधीन


Question 15.
(a) कृतन्य
(b) कृतघन
(c) करितघन
(d) कृतघ्न

Answer

Answer: (d) कृतघ्न


Question 16.
(a) घबराहट
(b) घबड़ाहट
(c) घबड़ात
(d) घबराट

Answer

Answer: (a) घबराहट


Question 17.
(a) ईर्षा
(b) ईरषा
(c) ईर्ष्या
(d) इरिषा

Answer

Answer: (c) ईर्ष्या


Question 18.
(a) द्वारिका
(b) द्वारिका
(c) दुआरिका
(d) दोआरिका

Answer

Answer: (b) द्वारिका


Question 19.
(a) ऋषी
(b) ऋषि
(c) रिषी
(d) ऋषी

Answer

Answer: (b) ऋषि


Question 20.
(a) शुश्रूषा
(b) सुसूश्रा
(c) शुश्रूषा
(d) सूश्रूषा

Answer

Answer: (a) शुश्रूषा


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar वर्तनी with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 6 Hindi वर्तनी MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

संधि विचार MCQ Questions with Answers Class 6 Hindi

Students who are searching for NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar संधि विचार with Answers Pdf free download can refer to this page thoroughly. Because here we have compiled a list of MCQ Questions for Class 6 Hindi with Answers. So, Plan your Exam Preparation accordingly with the संधि विचार Class 6 MCQs Questions with Answers PDF. Also, you can practice and test your subject knowledge by solving these संधि विचार objective questions.

MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar संधि विचार with Answers

Question 1.
तच्छिव का विग्रह होगा
(a) तच् + छिव
(b) तच् + शिव
(c) तत् + शिव
(d) तत् + शिव

Answer

Answer: (d) तत् + शिव


Question 2.
‘उद्धृत’ का विग्रह होगा
(a) उत् + धृत
(b) उद् + धृत
(c) उत् + हृत
(d) उद् + हृत

Answer

Answer: (c) उत् + हृत


Question 3.
‘मानवोचित’ का विग्रह होगा
(a) मानव + उचित
(b) मानवो + चित
(c) मानवा + उचित
(d) मान + वोचित

Answer

Answer: (a) मानव + उचित


Question 4.
‘नमस्कार’ का विग्रह होगा
(a) नमस् + कार
(b) नमः + कार
(c) नमस्क + आर
(d) नमो + कार

Answer

Answer: (b) नमः + कार


Question 5.
‘मात्राज्ञा’ का विग्रह होगा
(a) मात्रा + आज्ञा
(b) मात्राज्ञ + अ
(c) मातृ + आज्ञा
(d) मात् + आज्ञा

Answer

Answer: (c) मातृ + आज्ञा


Question 6.
किस शब्द में ‘दीर्घ संधि नहीं है ?
(a) सज्जन
(b) कल्पांत
(c) गिरीश
(d) लघूत्तर

Answer

Answer: (a) सज्जन


Question 7.
किस शब्द में ‘गुण’ संधि नहीं है
(a) परोपकार
(b) उपेन्द्र
(c) सदुपदेश
(d) महर्षि

Answer

Answer: (c) सदुपदेश


Question 8.
किस शब्द में वृद्धि-संधि’ नहीं है
(a) वनौषधि
(b) मनोहर
(c) एकैक
(d) सदैव

Answer

Answer: (b) मनोहर


Question 9.
किस शब्द में ‘यण संधि’ नहीं है
(a) न्यून
(b) अन्वय
(c) पित्राइा
(d) गायक

Answer

Answer: (d) गायक


Question 10.
किस शब्द में ‘अयादि संधि’ नहीं है
(a) नयन
(b) निष्काम
(c) पवन
(d) पावक

Answer

Answer: (b) निष्काम


Question 11.
किस शब्द में विसर्ग संधि नहीं है
(a) आविष्कार
(b) मनोविकार
(c) शभेच्छा
(d) निर्भर

Answer

Answer: (c) शभेच्छा


Question 12.
कौन-से शब्द में ‘व्यंजन संधि’ नहीं है
(a) स्वच्छन्द
(b) निष्प्रयोजन
(c) अभिषेक
(d) तन्मय

Answer

Answer: (b) निष्प्रयोजन


Question 13.
संधि का कौन-सा विग्रह बेमेल है
(a) सत् + मति
(b) उद् + दंड
(c) तत् + शील
(d) यथा + उचित

Answer

Answer: (c) तत् + शील


Question 14.
कौन-सा विग्रह ‘यण संधि’ का नहीं है
(a) राका + ईश
(b) अति + उत्तम
(c) अनु + ईक्षण
(d) यदि + अपि

Answer

Answer: (a) राका + ईश


Question 15.
कौन-सा विग्रह ‘वृद्धि’ संधि का नहीं है
(a) एक + एक
(b) सु + अल्प
(c) वन + औषधि
(d) भाव + ऐक्य

Answer

Answer: (b) सु + अल्प


Question 16.
उपेन्द्र का कौन-सा विच्छेद शुद्ध माना जाएगा
(a) उपा + इन्द्र
(b) उप + इंद्र
(c) उप + ईन्द्र
(d) उप + इन्द्र

Answer

Answer: (b) उप + इंद्र


Question 17.
अन्चिति’ शब्द में कौन-सी संधि है
(a) यण
(b) दीर्घ
(c) अयादि
(d) गुण

Answer

Answer: (a) यण


Question 18.
‘नयन’ में कौन-सी संधि है
(a) गुण
(b) वृद्धि
(c) अयादि
(d) यण

Answer

Answer: (c) अयादि


Question 19.
‘सप्तर्षि’ में कौन-सी संधि होगी
(a) गुण
(b) यण
(c) वृद्धि
(d) दीर्घ

Answer

Answer: (a) गुण


Question 20.
‘एकैक’ में कौन-सी संधि हैं
(a) यण
(b) दीर्घ
(c) गुण
(d) वृद्धि

Answer

Answer: (d) वृद्धि


Question 21.
‘गुरुपदेश’ की संधि बताइए
(a) दीर्घ
(b) अयादि
(c) यण्
(d) गुण

Answer

Answer: (a) दीर्घ


Question 22.
कौन-सा भेद संधि का नहीं है
(a) विसर्ग संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) जल संधि
(d) स्वर संधि

Answer

Answer: (c) जल संधि


Question 23.
‘हरिश्चंद्र’ में कौन-सी संधि है
(a) स्वर संधि
(b) विसर्ग संधि
(c) व्यंजन संधि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) विसर्ग संधि


Question 24.
विपज्जाल में कौन-सी संधि है
(a) गुण संधि
(b) व्यंजन संधि
(c) यण संधि
(d) विसर्ग संधि

Answer

Answer: (b) व्यंजन संधि


Question 25.
‘प्रणाम का संधि-विग्रह होगा
(a) प्रण + आम
(b) प्र + णाम
(c) प्रण + नाम
(d) प्र + नाम

Answer

Answer: (d) प्र + नाम


Question 26.
‘उज्ज्वल’ का संधि विग्रह होगा
(a) उत् + ज्वल
(b) उज् + ज्वल
(c) उ + ज्वल
(d) उज्ज + वल

Answer

Answer: (a) उत् + ज्वल


Question 27.
‘न्यून’ का विग्रह होगा
(a) न्यू + ऊन
(b) न् + ऊन
(c) न् + यून
(d) नि + ऊन

Answer

Answer: (d) नि + ऊन


Question 28.
‘स्वल्प’ का विग्रह होगा
(a) स्व + अल्प
(b) स् + अल्प
(c) सु + अल्प
(d) सू + अल्प

Answer

Answer: (c) सु + अल्प


Question 29.
‘नायक’ का विग्रह होगा
(a) न + आयक
(b) नै + अक
(c) ने + अक
(d) ना + यक

Answer

Answer: (b) नै + अक


Question 30.
जगदीश का विग्रह होगा ?
(a) जगदी + ईश
(b) जगद् + ईश
(c) जगत् + ईश
(d) जगती + ईश

Answer

Answer: (c) जगत् + ईश


We think the shed NCERT MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar संधि विचार with Answers Pdf free download will benefit you to the fullest. For any queries regarding CBSE Class 6 Hindi संधि विचार MCQs Multiple Choice Questions with Answers, share with us via the below comment box and we’ll reply back to you at the earliest possible.

error: Content is protected !!